नाहन नगर परिषद की बैठक संपन्न, शहर की बेहतरी को लेकर लिए कई अहम निर्णय
-बीपीएल की आय बढ़ाने को लेकर विशेष चर्चा
-शहर में सफाई व्यवस्था को किया जाएगा दुरुस्त
-पार्किंग को लेकर भी उठाए जाएंगे विशेष कदम
सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन की नगर परिषद की मासिक बैठक बुधवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद की अध्यक्ष श्यामा पुंडीर ने की। इस बैठक में शहर के विकास कार्यों और शहर की समस्याओं पर चर्चा की गई।
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने बताया कि नगर परिषद की बैठक में शहर की सफाई व पार्किंग व्यवस्था और हाउस टैक्स को लेकर विशेष तौर पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि शहर में ऐसे स्थानों का चयन किया जा रहा है, जहां पर पार्किंग का निर्माण हो सके औऱ उस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को पार्किंग सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके।
कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि शहर में पेंडिंग पड़े हाउस टैक्स को निर्धारित करने और इकट्ठा करने को लेकर भी चर्चा की गई, ताकि नगर परिषद की आमदनी बढ़ाई जा सके। कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि बीपीएल श्रेणी में लोगों को लाने के लिए आय सीमा 26 हजार से बढ़ाकर 45 हजार करने के लिए हाउस में प्रस्ताव पारित किया गया है, जिसे सरकार को भेजा जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग बीपीएल श्रेणी का फायदा उठा सकें।
बैठक में नगर परिषद के उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता सहित भाजपा व कांग्रेस समर्थित पार्षद भी मौजूद रहे।