नाहन में आयोजित रेडक्रॉस मेले के समापन कार्यक्रम मुख्य आकर्षण होगा हिमाचल पुलिस बैंड…
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के नहान चौहान में 10 मई को तीन दिवसीय जिलास्तरीय रेडक्रॉस मेले के समापन समारोह में हॉरमनी ऑफ पाईनस पुलिस बैंड द्वारा पूरे जोरों शोरों से समापन किया जाएगा।
जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसायटी राम कुमार गौतम ने बताया कि हारमोनियम पास हिमाचल प्रदेश का पुलिस बैंड है जिसने हाल ही में कलर्स टीवी के हुनारबाज कार्यक्रम में अपनी शानदार प्रस्तुति देकर देश भर में एक अलग पहचान बनाई है।
उनकी इस उपलब्धि के लिए गत दिनों हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने हॉरमनी ऑफ पाइंस को प्ररेणास्रोत पुरस्कार से सम्मानित किया है।
उन्होंने बताया कि रेडक्रास मेले के समापन समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिनमें दुर्गा स्तुति, कथक नृत्य, सिरमौरी नाटी, डोंगरी, हरियाणवी नृत्य, भांगडा, गिद्दा व वाद्य दलों की प्रस्तुति शामिल हैं।
उपायुक्त सिरमौर ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित रेड क्रॉस मेले के समापन समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों एवं खेल प्रतियोगिताओं तथा अन्य गतिविधियों में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा ताकि उन्हें भविष्य में और अच्छा करने की प्रेरणा मिले।