नाहन में आशा वर्करों के लिए आयोजित किया जा रहा 10 दिवसीय प्रशिक्षण
– मां-बच्चों के स्वास्थ्य सहित अन्य विषयों पर किया जा रहा प्रशिक्षित
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जिला मुख्यालय नाहन में आशा वर्करों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 10 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर ने तकरीबन 2 दर्जन आशा वर्कर्स हिस्सा ले रही है, जिन्हें स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही है।
दरअसल स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न श्रेणियों में यह 10-10 दिनों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसके तहत आशा वर्करों का यह तीसरे बेच का प्रशिक्षण है। बता दें कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में फील्ड में आशा वर्कर्स की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।
यही वजह है कि समय-समय पर आशा वर्करों को प्रशिक्षित किया जाता है। इस प्रशिक्षण में आशा वर्करों को नवजात शिशुओं की देखभाल सहित अन्य विषयों के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
मीडिया से बात करते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निसार अहमद ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में आशा वर्करों को बच्चों के प्रारम्भिक अवस्था में होने वाली स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जा रही है, जो भविष्य में इनके द्वारा उपयोग में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत आशा वर्करों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे।