नाहन में मनाया पुलिस स्मृति दिवस, SP-ASP ने शहीद पुलिस जवानों को दी श्रद्धांजलि
हर साल 21 अक्तूबर को मनाया जाता है पुलिस स्मृति दिवस
जिला मुख्यालय नाहन स्थित पुलिस लाइन में गुरूवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। इस दौरान एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल, एएसपी बबीता राणा सहित अन्य पुलिस अधिकारियों व जवानों ने शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
दरअसल 1959 में चीन के साथ सटी देश की सीमा की रक्षा करते हुए 21 अक्तूबर को 10 पुलिस कर्मियों ने सर्वाेच्च बलिदान दिया था। उन पुलिसकर्मियों के बलिदान के सम्मान में हर साल आज ही के दिन 21 अक्तूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप् में मनाया जाता है।
इस मौके पर एसपी ओमापति जम्वाल ने कहा कि हर वर्ष देश की सेवा में लगे पुलिस कर्मियों को याद किया जाता है और सर्वोच्च सेवा करने वाले पुलिस कर्मियांे का नाम भी इस दिन लिया जाता है। एसपी ने सभी शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हमारे पुलिस कर्मियों का सर्वाेच्च बलिदान हमें लगातार कर्तव्य पथ पर पूर्ण निष्ठा, मनोयोग और दायित्व बोध के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देता रहेगा।