Fair deal
Dr Naveen
in

नाहन में यहां पार्किंग हुई महंगी, कुत्ता पंजीकरण फीस में भी बढ़ोतरी, MC ने लिए कई फैसले

नाहन में यहां पार्किंग हुई महंगी, कुत्ता पंजीकरण फीस में भी बढ़ोतरी, MC ने लिए कई फैसले
नाहन में यहां पार्किंग हुई महंगी, कुत्ता पंजीकरण फीस में भी बढ़ोतरी, MC ने लिए कई फैसले
Shubham Electronics

नाहन में यहां पार्किंग हुई महंगी, कुत्ता पंजीकरण फीस में भी बढ़ोतरी, MC ने लिए कई फैसले

नगर परिषद नाहन की अध्यक्ष श्यामा पुंडीर की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन स्थित नगर परिषद की मासिक बैठक मंगलवार को नप अध्यक्षा श्यामा पुंडीर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शिमला रोड की पार्किंग फीस को बढ़ाने के साथ-साथ कुत्ता पंजीकरण की फीस में भी बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ-साथ नगर परिषद ने कई ओर अहम निर्णय भी लिए गए है।

Shri Ram

बैठक की जानकारी देते हुए नगर परिषद के उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता ने बताया कि नगर परिषद के जिन दुकानदारों का किराया 1 लाख से अधिक लंबित पड़ा है, उसे तीन किश्तों में वसूलने का फैसला लिया गया है, जिसके तहत नगर परिषद 2 महीने का एडवांस चेक लेगी। उन्होंने दुकानदार से जल्द से जल्द अपना लंबित किराया जमा करवाने का आग्रह भी किया है।

नगर परिषद उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता ने बताया कि शहर में कुत्तों की पंजीकरण फीस को 1000 रूपए सालाना किया गया है। आवारा कुत्ते छोड़ने पर 500 रूपए का जुर्माना किए जाने का भी निर्णय लिया गया है। बैठक में आय व्यय के मुद्दे के साथ-साथ नगर परिषद की आदमी को बढ़ाने पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

Bhushan Jewellers 2025

उन्होंने बताया कि शिमला रोड पर बनी नगर परिषद की पार्किंग की फीस को भी बढ़ाया गया है। अब प्रतिमाह 800 रूपए से बढ़ाकर 1100 रूपए प्रति वाहन फीस की गई है, जिस पर जीएसटी भी पे करना होगा। बैठक में भाजपा व कांग्रेस समर्थित नगर परिषद के पार्षद व अधिकारी मौजूद रहे।

Written by

Nokia T20 Education Edition लॉन्च, पढ़ें बच्चों के लिए क्या है इसमें खास

Nokia T20 Education Edition लॉन्च, पढ़ें बच्चों के लिए क्या है इसमें खास

अब 25 नवंबर को पांवटा साहिब के इन इलाकों में रहेगा पावर कट…

अब 25 नवंबर को पांवटा साहिब के इन इलाकों में रहेगा पावर कट…