in

नाहन विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में हो रहा लगातार विस्तार

नाहन विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में हो रहा लगातार विस्तार

नाहन विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में हो रहा लगातार विस्तार

डा. बिंदल ने स्वास्थ्य मेले में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

हिमाचल भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नाहन के विधायक डा. राजीव बिन्दल ने आज नाहन विधानसभा क्षेत्र के सैनवाला में खंड चिकित्सा अधिकारी धगेडा द्वारा आयोजित खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।

दरअसल इस एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले में मैडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग, आंख कान नाक गला, मैडिसिन आदि विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच भी की गई। स्वास्थ्य मेले में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। इसके साथ ही इस स्वास्थ्य मेले में हिमकेयर कार्ड, आयुषमान कार्ड और 10 साल से उपर के पात्र लोगों की वैक्सनीनेशन भी की गई।

इस मौके पर विधायक डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार विस्तार हो रहा है और लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार के शानदार नेतृत्व में नाहन क्षेत्र में जहां मैडिकल कॉलेज नाहन में रोगियों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं, वही क्षेत्र के अन्य स्वास्थ्य केन्द्र जैसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र में रोगियों को निरंतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं।

Bhushan Jewellers Nov

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार चिकित्सा सेवा के मामले में कीर्तिमान स्थापित कर रही है, पूरे प्रदेश में हैल्थ मल्टी स्पेशिलिटी कैंप लगाए जा रहे हैं। आज सैनवाला-आमवाला पंचायत के सैनवाला में खंड चिकित्सा अधिकारी धगेड़ा द्वारा मल्टी स्पेशिटिल कैंप लगाया गया है। डा. बिन्दल ने इस मैगा स्वास्थ्य कैंप के आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग को बधाई दी हैं।

Written by Newsghat Desk

चंडीगढ़-धर्मशाला हाइवे पर कार की चपेट में आने से 7 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत…

चंडीगढ़-धर्मशाला हाइवे पर कार की चपेट में आने से 7 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत…

प्रदेश की बीजेपी सरकार को कांग्रेस से नहीं बल्कि आप से लग रहा डर : धावक सुनील शर्मा

प्रदेश की बीजेपी सरकार को कांग्रेस से नहीं बल्कि आप से लग रहा डर : धावक सुनील शर्मा