नाहन से बनेठी तक अब नहीं होगी दिक्कत, 20 किमी का सफर होगा आरामदायक
40 एमएम थिकनेस के साथ की जा रही टारिंग
नेशनल हाइवे-907ए नाहन-कुम्हारहट्टी हाइवे पर अब नाहन से बनेठी तक लोगों को खस्ताहाल सड़क की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। 20 किलोमीटर के इस हिस्से में अब आरामदायक सफर कर सकेंगे। बेहतर क्वालिटी व 40 एमएक थिकनेस के साथ सड़क की टारिंग का कार्य किया जा रहा है।
बता दें कि नाहन दोसड़का से बनेठी तक टारिंग की जा रही है, जिस पर करीब साढ़े 5 करोड़ रूपए की राशि व्यय होगी। नेशनल हाइवे अथॉरिटी द्वारा नाहन- कुम्हारहट्टी एनएच के 9 किलोमीटर के हिस्से की टारिंग पूरी भी की जा चुकी है।
झटका : क्या आप PhonePe यूज करते है ? तो ये न्यूज़ आपके लिए है…
अगर आपके फोन में हैं ये 14 Apps तो खतरे में है व्यक्तिगत जानकारी
Amazon Great Indian Festival Sale का लाभ उठाएं, इन स्मार्टफोन पर भारी छूट
वहीं आज नाहन शहर के एचआरटीसी वर्कशॉप रोड के कोने से यशवंत चौक तक के पैच की भी टारिंग कर दी गई है। इस दौरान सड़क की गुणवत्ता बनी रहे, इसको लेकर एनएच विभाग के एक्सईएन अनिल शर्मा ने स्वयं मौके पर कार्य का जायजा लिया।
Amazon Great Indian Festival Sale का लाभ उठाएं, इन स्मार्टफोन पर भारी छूट
टीवी पर भी मिल रही धमाकेदार ऑफर, बिना ब्याज के किस्तों पर खरीदें अपना पसंदीदा TV
साढ़े पांच करोड़ की लागत से तैयार हो रहे इस 20 किलोमीटर के नेशनल हाइवे को आधुनिक मशीनों के साथ बनाया जा रहा है। सड़क की मजबूती बनी रहे, उसके लिए ब्रांडेड केमिकल का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। सड़क पर बिछाई जा रही टारिंग की थिकनेस 40 एमएम रखी गई है।
Online Shopping के दौरान इस बातों का रखें ध्यान
Amazon Diwali Sale : ये शानदार गैजेट्स मिल रहे 1000 से कम कीमत पर
बेस्ट स्मार्ट वॉच पर शानदार ऑफर, क्यों है खास ये स्मार्टवॉच और क्या है ऑफर
एक्सईएन अनिल शर्मा ने मीडिया को बताया कि दोसड़का से बनेठी तक टारिंग का कार्य जल्द पूरा कर दिया जाएगा। शर्मा ने कहा कि टायरिंग के दौरान मेटीरियल की पूरी गुणवत्ता बनी रहे, इसके लिए मौके पर एनएच विभाग के अधिकारी मौजूद है और कार्य की जांच भी कर रहे है।