निःशुल्क नेत्र जांच शिविर: 60 लोगों की आंखें जांच की गईं! फार्मा की पहल से इलाके मे रहने वालो को मिली राहत
पांवटा साहिब: सन फार्मा कम्युनिटी हेल्थ केयर सोसाइटी ने गांव भाटावाली में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया। यह आयोजन भाटावाली पंचायत घर में हुआ। हर उम्र के लोगों ने इसमें हिस्सा लिया। कुल 60 व्यक्तियों की आंखों की जांच हुई।
डॉ. नीना सबलोक ने टीम के साथ मिलकर शिविर संचालित किया। नर्स निशा देवी और आशा देवी भी शामिल रहीं। जरूरतमंदों को चश्मे की सलाह दी गई। टीम ने बताया कि आगे भी ऐसे शिविर होंगे।
सन फार्मा ने पांवटा साहिब से ऑप्टोमेट्रिस्ट टीम को बुलाया। आशा कार्यकर्ता कमलेश, सीमा देवी, दया और मीरा ने सहयोग किया। सभी को धन्यवाद दिया गया। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की।
भाटावाली प्रधान राकेश और गुमान सिंह ने शिविर का दौरा किया। उन्होंने टीम के प्रयासों को देखा। ग्रामीणों के लिए यह मददगार साबित हुआ।
यह शिविर भूपपुर और गंगूवाला के लोगों के लिए भी खुला था। स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच बढ़ाने का प्रयास सराहनीय रहा। सन फार्मा ने सामुदायिक सेवा का वादा दोहराया।
डॉ. नीना ने कहा, “हमारा लक्ष्य हर जरूरतमंद तक पहुंचना है।” ग्रामीणों ने मुफ्त जांच से राहत महसूस की। भविष्य में और शिविरों की उम्मीद जताई गई।
सन फार्मा की यह पहल स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में मददगार रही। स्थानीय सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ। ग्रामीणों ने इसे बड़ा उपहार माना।