नैनी पुल के नीचे बम, सूचना मिलते ही पहुँचे पुलिस के अधिकारी
दोषी की जल्द होगी गिरफ्तारी…
नैनी पुल काफी चर्चित और सक्रिय क्षेत्र है, आवागमन के अतिरिक्त यह स्थल सेल्फी स्पॉट के रूप में भी प्रयोग किया जाता है इसीलिये यहाँ पर अक्सर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहते हैं, इसी लिये जब इस पल के नीचे बम रखे जाने की सूचना मिली तो कई बड़े पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँच गये। नैनी पुल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में है।
झूठी निकली ख़बर, पुलिस बनी बेवकूफ..
यूँ तो यह खबर काफी गम्भीर थी और इसकी गम्भीरता को समझते हुये पुलिस प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा और स्थल का निरीक्षण किया, परंतु पुलिस उस समय ठगी महसूस करने लगी जब वहां पर पानी की कुछ बोतलें और बम जैसी कुछ नकली चीजें मिली,पुलिस का कहना है कि यह किसी ने शरारत के तौर पर किया है।
दोषी की जल्द होगी गिरफ्तारी…
घटनास्थल पर पहुँचे पुलिस के आला अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया कि उक्त जगह पर कोई बम नही था बल्कि किसी ने शरारत करते हुये वहाँ पर बम जैसी कोई सामग्री रखी थी, अब पुलिस का समय खराब करने और इस तरह की बेतुकी हरकत के दोषी को जल्द से जल्द पकड़ कर सजा दी जायेगी।