न्यूज़ पोर्टल के नाम पर दे रहे थे बड़े फर्जीवाड़े को अंजाम, ऐसे आए पुलिस के शिकंजे में फर्जी पत्रकार
हिमाचल प्रदेश से सटे राज्य उत्तराखंड के देहरादून में न्यूज़ पोर्टल के नाम पर एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है जिसमें 5 लोग न्यूज़ पोर्टल के नाम से लोगों से उगाई का धंधा कर रहे थे पुलिस ने कब से मिल गया है।
जानकारी के मुताबिक कथित न्यूज पोर्टल के पत्रकारों ने कॉल सेंटर पहुंचकर पांच लाख रुपये माँगे जिसके बाद कथित पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बता दें कि चौकी प्रभारी ISBT थाना पटेलनगर देहरादून से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ितों ने बताया कि आकाश शर्मा, विशाक नायर जिन्होंने साथ मिलकर मेहुवाला के एक घर को किराये पर लिया था जहाँ एक काल सेंटर बनाने के लिए सेट अप किया था।
तभी 10 अप्रैल को शाम के 8 बजे के लगभग 6 से 7 लोग आए और कहने लगे कि तुम लोग फर्जी कॉल सेंटर चला रहे हो और हमारे फोन जमा करवा लिए व लैपटॉप व अन्य पूरा सामान एक जगह में रखवा दिया।
इसके बाद उन्होंने 50 लाख रुपए की माँग की, हम लोगी ने हाथ पैर जोड़े और माफी माँगी तो हमारी बात 5 लाख रुपए में हो गयी।
जिसके बाद उन्होंने बताया कि वह पत्रकार है और हमारी फोटो व विडियो भी बनवाई और कहा कि यदि हमने 5 लाख रूपए नहीं दिए तो वह हमारी वीडियो वायरल कर देंगे।
उन लोगों के नाम अमन कुमार (न्यूज बदलाव), सलमाना न्यूज टू मिडिया) रंजीत सिंह न्यूज बदलाव), परवेज अनसारी, सोनिया बालियान (राईसिंग पोस्ट), बोबी (इन्डिया न्यूज चैनल ), रोहिना (खबर -24) है।
इन लोगों ने हम सभी को धमकी दी है कि यदि हमने उन्हें 5 लाख रुपए नहीं दिए तो तुम्हारी विडियो वायरल कर दूंगों व किसी को भी इस संबंध में कुछ मत कहना। अब इस घटना के बाद पीडितो की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।