in

पंचायत प्रधान सहित एक दर्जन मुस्लिम परिवारों ने थामा BJP का दामन

पंचायत प्रधान सहित एक दर्जन मुस्लिम परिवारों ने थामा BJP का दामन
पंचायत प्रधान सहित एक दर्जन मुस्लिम परिवारों ने थामा BJP का दामन
पांवटा साहिब में कांग्रेस की गढ़ में सुखराम चौधरी की सेंध

विस क्षेत्र पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत पीपलीवाला के गांव भगवानपुर में एक दर्जन से अधिक मुस्लिम समाज के लोगों ने कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है।

केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई विकासात्मक योजनाओं से प्रभावित होकर 1 दर्जन से अधिक परिवारों ने भाजपा में शामिल हो गए हैं।

बीते दिन ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने फूल मालाओं के साथ स्वागत कर इन परिवारों को भाजपा में शामिल किया। और कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले पंचायत में भगवा लहरा दिया है।

Bhushan Jewellers Dec 24

पांवटा साहिब विस की ग्राम पंचायत पीपलीवाला के वर्तमान पंचायत प्रधान मोहम्मद सुफी सहित तासीन अली, शुक्र उद्दीन, मतलूब अली, मौसम अली, याकूब अली, खुर्शीद अली मिस्त्री, वाजिद शेख, आरिफ अली, जावल हक, मोहम्मद इस्लाम, रियासत अली, अब्दुल्ला शेख, दाऊद शेख तोयब अली, युसूफ अली, जफर दीन, रमजान राजीव अली, तासिम अली, लुकमान अली, निसार वार्ड सदस्य, नजीर अली, साजिद अली, हाजी रफीक, अफजल, बिलाल खान व फिरोज खान नहीं केंद्र और प्रदेश भाजपा सरकार के विकासात्मक कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस को छोड़कर भाजपा का दामन थाम कर परिवार सहित भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। जोकि पांवटा कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है।

Written by Newsghat Desk

सीएम जयराम ठाकुर 31 मार्च को कफोटा व 4 अप्रैल को पांवटा साहिब दौरे पर होगें,

सीएम जयराम ठाकुर 31 मार्च को कफोटा व 4 अप्रैल को पांवटा साहिब दौरे पर होगें,

आने वाला है बहुत ही जल्द टाटा ग्रुप UPI ऐप, गूगल पे और फोन पे को टक्कर देने की तैयारी

आने वाला है बहुत ही जल्द टाटा ग्रुप UPI ऐप, गूगल पे और फोन पे को टक्कर देने की तैयारी