पंजाब नेशनल बैंक ने बदले नियम, अब देना होगा एकाउंट सर्विस चार्ज…..
आज के समय मे अगर आपका बैंक में एकाउंट नहीं है तो आपके लगभग कार्य बाधित रहने वाले हैं अतः हर किसी का बैंक में एकाउंट तो होगा ही,अब जिन लोगों का एकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है उनके लिये एक दुखद और कष्टदायी खबर है वह यह कि पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी सेवाओं हेतु कुछ एक्सट्रा सर्विस चार्ज का एलान किया है जो कई ग्राहकों की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।
बैंक में रखने होंगे कम से कम 10,000 रुपये…
बैंक की नई पालिसी के अनुसार आपको अपने एकाउंट में कम से कम 10,000 रुपये हमेशा रखने ही होंगे,यह नियम शहरी बैंक खाताधारकों के लिये हैं,अगर आप अपने एकाउंट में 10,000 से कम की धनराशि रखते है तो इसके लिये आपको 600 रु प्रति माह सर्विस चार्ज देना होगा,जो कि सभी उपभोक्ताओ के लिये असुविधा की वजह बन सकता है।
10 जनवरी से लागू होंगे नियम…
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आगामी 10 जनवरी से पंजाब नेशनल बैंक अपनी नीतियों में बदलाव करते हुए नई नीतियाँ लागू करने जा रही है,बड़े खाता धारकों पर शायद इसका कोई प्रभाव न पड़े परंतु छोटे खाता धारकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।