in

पच्छाद के बाग पशोग में मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

पच्छाद के बाग पशोग में मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

पच्छाद के बाग पशोग में मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस.

 

सिरमौर जिला के पच्छाद पुलिस थाना के अंतर्गत बाग पशोग पंचायत में एक व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर बाद ग्रामीणों ने बाग पशोग पंचायत के नाले के समीप एक शव देखा। इसकी जानकारी पंचायत प्रधान व पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त करवाई।

Bhushan Jewellers Dec 24

मृतक की पहचान सुरेश कुमार पुत्र रामकिशन निवासी चकरावण ग्राम पंचायत कथाड तहसील पच्छाद के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल सराहां भेज दिया है, जहां पर मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

वहीं पुलिस थाना पच्छाद के एसएचओ बलदेव सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में ऐसा लग रहा है कि शुक्रवार को सुरेश कुमार सराहां से निकला था, जोकि किसी काम से बाग पशोग में रुका होगा। इसी दौरान अत्यधिक बर्फ होने के कारण वह सिकिड होकर नाले में जा गिरा।

नाले में गिर कर खड़ा न हो पाने के चलते शायद सुरेश कुमार की मौत हो गई, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का असली पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

Written by Newsghat Desk

14 फरवरी से पहले प्रत्येक बूथ पर बनाएं 3 पन्ना प्रमुख : सुखराम चौधरी

14 फरवरी से पहले प्रत्येक बूथ पर बनाएं 3 पन्ना प्रमुख : सुखराम चौधरी

वर्कशॉप में चोरी करते आरोपी धरे, लोगों ने पकड़ कर दिया पुलिस के हवाले…

वर्कशॉप में चोरी करते आरोपी धरे, लोगों ने पकड़ कर दिया पुलिस के हवाले…