पाँवटा साहिब: तीन शातिर चोर सहारनपुर से गिरफ्तार, कार और नकदी बरामद
पुलिस की साइबर टीम ने चोरों को दबोचा
पाँवटा साहिब में चोरी की वारदातों से हड़कंप मचाने वाले तीन शातिर चोर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गए। सहारनपुर से पकड़े गए इन चोरों से दो कार और नकदी भी बरामद हुई।
पुलिस थाना पाँवटा साहिब और सिरमौर की साइबर सेल ने मिलकर यह कार्रवाई की। गिरफ्तार चोरों की पहचान हमजा (18), साबिर (20) और इस्माईल (21) के रूप में हुई। ये सभी सहारनपुर और विकासनगर के रहने वाले हैं।
पिछले महीने पाँवटा साहिब में हुई चोरियों के बाद पुलिस ने जांच तेज की थी। साइबर टीम ने सुराग जुटाकर सहारनपुर में दबिश दी और तीनों को धर दबोचा।
पुलिस ने चोरों से चुराई गई दो कारें और कुछ नकदी जब्त की। पूछताछ में चोरों ने कई अहम खुलासे किए हैं। जांच अभी जारी है।
एसपी सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि यह ऑपरेशन सफल रहा। उन्होंने कहा, “हम अपराध पर लगाम लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
पकड़े गए चोरों पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। पुलिस को शक है कि ये अन्य चोरियों में भी शामिल हो सकते हैं।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की तारीफ की। एक नागरिक ने कहा, “अब रात को चैन की नींद सो सकेंगे।”
पुलिस का कहना है कि आगे की जांच में और भी सबूत मिल सकते हैं। चोरों से पूछताछ जारी है।