पाँवटा साहिब में राम नवमी के उपलक्ष्य पर भव्य रूप निकाली गई भव्य शोभा यात्रा
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल का रहा विशेष योगदान…
श्री राम नवमी के शुभ महोत्सव पर विश्व हिन्दू परिषद् की युवाशक्ति बजरंग दल एवं समस्त सनातनी हिन्दू युवाओं द्वारा भव्य भगवा वाहन रैली शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद् हिमाचल प्रदेश के प्रान्त मठ-मन्दिर प्रमुख दीपक भण्डारी एवं विहिप जिला सिरमौर के मंत्री विभोर कुमार का सानिध्य सभी बजरंगी कार्यकर्ताओं को मिला।
इस शोभायात्रा में जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों बजरंग दल कार्यकर्ताओं सहित सनातनी हिन्दू युवाओं सहित असंख्य वाहन दो पहिया, चार पहिया भी सम्मिलित रहे। इस शोभायात्रा में विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल के हिमाचल प्रदेश के प्रदेश स्तर एवं
जिला स्तर के पदाधिकारी भी मुख्य रूप से सम्मिलित रहे। भगवा वाहन रैली शोभा यात्रा सर्वप्रथम प्रस्थान प्रातः 10:00 श्री गुरु गौरखनाथ मन्दिर खोड़ों वाला से प्रारंभ होकर 11:30 बजे मध्य स्थल हरिपुर टोहना मैदान पहुंची।
वहां से प्रखण्ड के सभी क्षेत्र से एकत्र हुए कार्यकर्ता एवं वाहन इस भगवा वाहन रैली शोभायात्रा में सम्मिलित होकर गांव भूंगरणी, गांव बहड़ेवाला, गांव शुभखेड़ा, कांग्रेस चौक से होते हुए विश्वकर्मा जी चौक एवं गीता भवन चौक से पांवटा साहिब बाजार से होते हुए बद्रीपुर चौक से श्री महादेव चौक परिक्रमा कर पुनः भगवा वाहन रैली शोभा यात्रा वापिस हुई एवं विश्वकर्मा चौक, देवी नगर, रामपुर घाट, मानपुर देवड़ा से होती हुई अपने गंतव्य स्थान पर वापिस पहुंची।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।
इस भव्य भगवा वाहन रैली शोभायात्रा में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद् हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मठ-मन्दिर प्रमुख दीपक भण्डारी, विहिप जिला सिरमौर मंत्री विभोर कुमार, जिला सत्संग प्रमुख किरण शर्मा, जिला सह संयोजक बजरंग दल अंकित पांडेय, लीगल सेल संयोजक अधिवक्ता नरेश चौधरी, विहिप पांवटा साहिब प्रखण्ड अध्यक्ष सुरेश चौधरी, कार्यध्यक्ष सुशील तोमर, प्रखण्ड संयोजक बजरंग दल रिंकू चौधरी, प्रखण्ड सह संयोजक संदीप चौहान, सह संयोजक अशोक चौधरी, प्रखण्ड सुरक्षा प्रमुख जसवीर चौधरी, पंचायत संयोजक साहिल गुप्ता, सप्ताहिक मिलन प्रमुख अरुण चौहान, ग्राम मठ-मन्दिर प्रमुख अजय कुमार, ग्राम मंत्री सोहन सिंह, ग्राम संयोजक सुनील कुमार, ग्राम संयोजक रोहित कुमार, साप्ताहिक मिलन प्रमुख कुलदीप, विहिप गौरक्षा प्रमुख संजय कुमार, बजरंग दल गौरक्षा प्रमुख अंकित चौहान, सह प्रमुख अर्जुन कुमार, अखाड़ा प्रमुख शिवम चौहान, पंचायत संयोजक रविंद्र चौहान, सह संयोजक निखिल चौहान, शुभम चौहान, अमर कुमार, विजय चौधरी, यश चौधरी, बलजीत सिंह, अरुण कुमार, सुशील कुमार, अनीश कुमार, सनी, प्रतीक कुमार सहित विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल एवं सैकड़ों राष्ट्रभक्त, रामभक्त सनातनी हिन्दू युवाओं ने भाग लिया।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।