in ,

पांवटा साहिब आदर्श कन्या पाठशाला में खंड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता हुई आयोजित….

पांवटा साहिब आदर्श कन्या पाठशाला में खंड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता हुई आयोजित….

पांवटा साहिब आदर्श कन्या पाठशाला में खंड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता हुई आयोजित….

 

राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब में खंड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

BMB01

विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश बंसल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 9 विद्यालयों ने भाग लिया जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को लोकतंत्र का केंद्र और भारत सरकार मैं यह ज्ञान देना है कि हमारा संसद किस प्रकार संचालित होता है।जिससे भारत की आने वाली पीढ़ी लोकतांत्रिक प्रणाली को समझ सके।

कार्यक्रम में मंच संचालन आचार्य राधेश्याम शर्मा ने किया तथा निर्णायक मंडल में रविंद्र कुमार (पूर्व प्रधानाचार्य) भगत राम चौहान प्रधानाचार्य निहालगढ़ तथा, कांता शर्मा ने विशेष रूप से अपनी भूमिका निभाई।

Bhushan Jewellers 04

युवा संसद प्रतियोगिता का खिताब राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब ने जीता,वहीं दूसरे स्थान पर राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब का दबदबा रहा और तृतीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निहालगढ़ ने बाजी मारी।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों के साथ एसएमसी अध्यक्ष इंद्र सिंह राणा, संजय भारद्वाज, नरेश कुमार डीईपी, भगतराम तोमर, बलवीर चौधरी, कामराज चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।

Written by Newsghat Desk

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने एनएच 707 का किया मुआयना, सुनी जनसमस्याएं

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने एनएच 707 का किया मुआयना, सुनी जनसमस्याएं

जय सिंह ठाकुर एंड संस की बल्दवा चूना पत्थर खान को 30वीं बार सर्वश्रेष्ठ खान चयनित

जय सिंह ठाकुर एंड संस की बल्दवा चूना पत्थर खान को 30वीं बार सर्वश्रेष्ठ खान चयनित