Fair deal
in

पांवटा साहिब : एक मंच पर आए कांग्रेस के दिग्गज, एक साथ चलने को खाई कसमें

पांवटा साहिब : एक मंच पर आए कांग्रेस के दिग्गज, एक साथ चलने को खाई कसमें
Shubham Electronics
Paontika Opticals

पांवटा साहिब : एक मंच पर आए कांग्रेस के दिग्गज, एक साथ चलने को खाई कसमें

महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पांवटा साहिब की एक अहम बैठक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पांवटा साहिब में ब्लॉक अध्यक्ष अश्विनी शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

Shri Ram

बैठक में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने की बात कही।

इस मौके पूर्व विधायक किरनेश जंग ने कहा कि जिसको टिकट मिलेगा वे साथ चलूंगा। लेकिन वे जानते हैं कि जब उन्हें टिकट मिला तो कौन कौन भाजपा नेताओं के साथ संपर्क में थे।

उन्होंने कहा कि सभी लोग पुरानी बातें भूल जाएं और नए सिरे से काम शुरू करें।
इस मौके पर कांग्रेस के सभी नेताओ ने कहा कि सभी एकजुट होकर इस बार कांग्रेस पांवटा साहिब सीट से जिसको भी टिकट मिलेगा उसके साथ तन मन धन से काम करेंगे।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सुखराम चौधरी ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिसके नाम पर वह वोट मांग सके। वे कांग्रेस सरकार के समय किए गए कार्यों का भी उद्घाटन नहीं करा पाए।

JPERC 2025
Diwali 02

इसके बाद कांग्रेस ने महंगाई बढ़ती हुई डीजल व पेट्रोल घरेलू गैस सिलेंडर के कीमत के विरोध में रास्ता हाउस से गीता भवन मेन बाजार हॉस्पिटल के सामने से होते हुए तहसील पांवटा साहिब तक रैली निकाली और तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।

Diwali 03
Diwali 03

इस अवसर पर जिला कांग्रेस के महासचिव सरदार हरप्रीत सिंह रतन, स. ओंकार सिंह अनिंद्र सिंह नॉटी, अवनीत सिंह लांबा, सुरजीत सिंह, नजाकत अली हाशमी, हिरदाराम चौहान, प्रदीप चौहान, इकबाल सिंह, सुभाष शर्मा, सलीम हाजी, संतराम चौहान, जग्गी लाला, प्रधान सुनीता शर्मा, वसीम मलिक, राकेश चौधरी, दिलबाग सिंह, संदीप कुमार, अब्दुल सत्तार, किशन ठाकुर, किशोरी लाल, बूटा सिंह, जावेद, अशरफ, इमरान, इरशाद, राजेश राणा, दिनेश नेगी, दिनेश शर्मा, नितिन शर्मा, तारीफ, सुमेर चंद, धनवीर, जगदीश चंद्र, ममता चौहान, सुजाता शर्मा, नैना देवी, महेश कोहली, रविंद्र सिंह खुराना, राजेंद्र सैनी, किशन लाल, लक्की, तनुज, परमिंदर सिंह बिट्टू, बहादुर सिंह, जवाहर सिंह, तोहिद, प्रदीप बाम प्रधान, दिलीप सिंह, मान सिंह आदि सैकड़ों की तादाद में कांग्रेस वर्कर शामिल हुए।

Written by newsghat

तस्करी : एसआईयू टीम ने कार सवार युवक से बरामद की स्मैक

तस्करी : एसआईयू टीम ने कार सवार युवक से बरामद की स्मैक

सतौन में खुलेगा डिग्री कॉलेज, कफोटा में बीएमओ कार्यालय….

सतौन में खुलेगा डिग्री कॉलेज, कफोटा में बीएमओ कार्यालय….