Asha Hospital
in ,

पांवटा साहिब की इन कंपनियों में 50 अभ्यर्थियों को मिलेगा रोजगार

पांवटा साहिब की इन कंपनियों में 50 अभ्यर्थियों को मिलेगा रोजगार

पांवटा साहिब की इन कंपनियों में 50 अभ्यर्थियों को मिलेगा रोजगार

मौका का चूक जाए, फ्रेशर्स और ट्रेनी के लिए भी हैं अवसर

 

Shri Ram

मैसेज मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड व जीयोन लाइफ साइंसेज लिमिटेड पांवटा साहिब में 50 अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान किया जाएगा जिसके लिए 29 दिसम्बर 2021 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पांवटा साहिब में प्रात: 10 बजे केंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।

Indian Public School

यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने देते हुए बताया कि मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड के लिए 21 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

Doon valley school

जिसमें प्रोडक्शन के दो पद (बी.फार्मा व एम.फार्मा), मेंटेनेंस के 3 पद जिसके लिए योग्यता आईटीआई, बीएससी, क्वालिटी कंट्रोल के तीन पदों के लिए बी.फार्मा, एम फार्मा व मेंटेनेंस के 1 पद के लिए बीटेक मैकेनिकल, क्वालिफिकेशन और वैलिडेशन के 5 पदों के लिए बी.फार्मा, एम.फार्मा, एमएससी (माइक्रो) यूएसएफडीए एक्सपीरियंस होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त, 7 पद आईटीआई ट्रेनी फ्रेशर्स के भी भरे जाएंगे।

उन्होंने बताया की जीयोन लाइफ साइंसेज लिमिटेड कंपनी में 29 पद भरे जाएंगे जिसमें एग्जीक्यूटिव आर एंड डी के 5 पद, क्वालिटी के 4, स्टोर के 3, प्रोडक्शन के 5, केमिस्ट के 3, पैकिंग सुपरवाइजर के 2, क्वालिटी एश्योरेंस के 2 पद भरे जायेंगे जिनके लिए योग्यता बीएससी, एमएससी, बी फार्मा, एम फार्मा व एमटेक रखी गई है तथा इसके साथ 2 से 3 साल का अनुभव होना भी अनिवार्य है। कंपनी द्वारा 5 आईटीआई फ्रेशर्स के पद भी भरे जाएंगे।

JPERC 2025

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र और अपना बायोडाटा की प्रतिलिपि तथा अनुभव प्रमाण पत्र लेकर आना होगा।

Written by Newsghat Desk

नये साल ला रहा है 5G सेवा, इन शहरों को मिलेगी सौगात..

नये साल ला रहा है 5G सेवा, इन शहरों को मिलेगी सौगात..

कर्मचारियों का नियमितीकरण पर शिक्षक महासंघ में दौड़ी खुशी की लहर..

कर्मचारियों का नियमितीकरण पर शिक्षक महासंघ में दौड़ी खुशी की लहर..