पांवटा साहिब की इस पंचायत में 24 घंटे से ब्लैक आउट पर जोरदार हंगामा, ऊर्जा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी, देखें वीडियो
पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत पातलियों में बीती रात से विद्युत सप्लाई बंद होने के कारण गुस्साए लोगों ने ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।
हजारों लोग पानी और बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं अब देर रात लोगों ने इकट्ठा होकर यहां पर
ग्रामीणों के अनुसार पातालियों पंचायत में शनिवार रात 11 बजे से रविवार 10 बजे तक लाइट नहीं है हजारों लोग इस पंचायत के परेशान हैं घरों में ना तो पानी है और ना ही पंखे कूलर चल पा रहे हैं अब लोगों ने सड़कों पर उतर कर ऊर्जा मंत्री और विद्युत बोर्ड के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की है।
इस बारे में जानकारी देते हुए पूर्व प्रधान दाताराम और स्थानीय निवासी अंजना, मलकीत, पुलकित, रेखा, सुजाता, कल्पना, तेज सिंह ने बताया कि शनिवार रात 11 बजे के बाद से रविवार 10 बजे तक पातलियों पंचायत के बड़े हिस्से में लाइट नहीं है।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।
गर्मी के कारण बच्चे बुजुर्ग महिलाएं परेशान हैं सबसे बड़ी बात अब यहां पानी की भी बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है अब दर्जनों लोग सड़कों पर उतरकर ऊर्जा मंत्री और विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
वही इस बारे में अंजना ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों को सुबह से फोन कर रहे हैं लेकिन उनके फोन नहीं उठाए जा रहे हैं और पिछले 24 घंटों के करीब बीत चुके हैं बिजली नहीं होने के कारण गर्मी में बच्चे बुजुर्ग परेशान हैं पीने के लिए पानी की भी किल्लत उठानी पड़ रही है।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।
बड़ी हैरत की बात है कि यहां से लोगों ने ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम को भी फोन किए और उनको फोन करने के बावजूद क्षेत्र में ब्लैकआउट है। लोग सड़कों पर उतर कर नारेबाजी कर रहे हैं विभाग से कई घंटे बाद भी मौके पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है।
उधर अधिशासी अभियंता अजय चौधरी ने बताया कि समस्या सामने आते ही अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है जो भी समस्या है उसे हल किया जाएगा।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।