पांवटा साहिब के इस शहरी क्षेत्र से सिख समुदाय के 25 परिवार भाजपा में शामिल, सुखराम चौधरी के नेतृत्व में जताया विश्वास
भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी ने कुंडियों और कोटडी ब्यास में नुक्कड़ सभा सम्बोधित कर, भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की।
इस अवसर पर अकरम अली (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा) और सयीम सैफ़ी (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रभारी जम्मू-कश्मीर) भी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता ने इस बार डबल इंजन की विकासशील भाजपा सरकार को वापिस लाने का दृढ़ निश्चय किया है।
पाँवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद हमें हर पंचायत व वार्ड से मिल रहा है पाँवटा साहिब विधानसभा की जनता पहले की तरह मजबूती के साथ हमारे साथ खड़ी है।
नगर परिषद वार्ड नंबर 11 हुआ कांग्रेस मुक्त, बोले भाजपा मीडिया प्रभारी रोहित चौधरी….
पांवटा साहिब भाजपा मीडिया प्रभारी रोहित चौधरी ने बताया कि पांवटा साहिब के वार्ड 11 से 25 परिवार (सरदार मलकीत सिंह, रघवीर सिंह, मीत सिंह, अवतार सिंह, हरजिंद्र सिंह, दलजीत सिंह, महेंद्र सिंह, सरवन सिंह, मनजीत सिंह, नंबरदार हरदेव सिंह, ग़ुरबक्श सिंह, हरविंद्र सिंह, प्रकाश कौर, परविंद्र कौर, रणदीप कौर, बलदेव कौर, रवींद्र कौर, तरनदीप कौर, परविंद्र कौर २, मनप्रीत कौर, सुरेंद्र कौर, जसविंद्र कौर, चरणजीत कौर, मनदीप कौर, सरमीत कौर) आज यहाँ कांग्रेस छोड़ भाजपा परिवार में शामिल हुए।
उन्होंने निवर्तमान ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के नेतृत्व में विश्वास जताया। सुखराम चौधरी ने सभी लोगों का विश्व की सबसे बड़ी पार्टी में स्वागत किया।