in

पांवटा साहिब के इस स्कूल के 4 विद्यार्थियों ने पास की (NMMS) राष्ट्रीय स्तरीय छात्रवृत्ति परीक्षा

पांवटा साहिब के इस स्कूल के 4 विद्यार्थियों ने पास की (NMMS) राष्ट्रीय स्तरीय छात्रवृत्ति परीक्षा

पांवटा साहिब के इस स्कूल के 4 विद्यार्थियों ने पास की (NMMS) राष्ट्रीय स्तरीय छात्रवृत्ति परीक्षा

शिक्षा खंड सतौन के तहत आने वाले Govt. High School Danda Pagar (डांडा पागर) के 4 विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तरीय स्कॉलरशिप टेस्ट (NMMS-2021) पास कर ग्रामीण शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

राजकीय उच्च विद्यालय डांडा पागर के मुख्याध्यापक भूपेंद्र चौहान व अध्यापक दिनेश परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा खंड सतौन के तहत आने वाले के डांडा पागर स्कूल के 4 छात्रों ने NMMS टेस्ट पास किया है।

स्कूल के 4 विद्यार्थी में प्रियांशु पुत्र कमलेश कुमार, भावना पुत्री चरण सिंह, दिव्यांशी पुत्री ओम प्रकाश चौहान, राशि पुत्री हितेंद्र सिंह ने यह परीक्षा पास कर राष्ट्रीय स्तरीय स्कॉलरशिप प्राप्त करने की पात्रता हासिल की है। जबकि भावना पुत्री चरण सिंह ने जिला सिरमौर में चौथा स्थान हासिल किया है जोकि स्कूल और क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।

Bhushan Jewellers Nov

NMMS Test प्रतिवर्ष प्रतिभाशाली छात्रों की खोज हेतु NCERT द्वारा SCERT के माध्यम से आयोजित करवाया जाता है। जिसमें कक्षा 8वीं के छात्र, जिनकी सालाना आय 1,50,000 रुपए से कम तथा 7वीं कक्षा में 55% अंक प्राप्त किए हो, इस परीक्षा के लिए योग्य है।

राजकीय उच्च विद्यालय डांडा पागर के मुख्याध्यापक भूपेंद्र चौहान कि लॉकडाउन के दौरान भी विद्यालय के अध्यापकों ने ऑनलाइन माध्यम द्वारा छात्रों को नियमित तौर पर छात्रवृत्ति परीक्षा की तैयारी करवाई तथा ऑफलाइन नोट्स उपलब्ध करवाएं, जिसके फलस्वरूप आज विद्यालय से 4 विद्यार्थियों का चयन इस छात्रवृत्ति के लिए हुआ है।

उन्होंने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय प्रबंधन निरंतर गुणात्मक शिक्षा के लिए बेहतरीन प्रयास करता रहेगा एवं ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभा को निखारने का पूरा प्रयास करेगा।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब में जंगल में वन विभाग की टीम ने की 400 लीटर लाहन नष्ट

पांवटा साहिब में जंगल में वन विभाग की टीम ने की 400 लीटर लाहन नष्ट

पति फौज में दे रहा सेवाएं पत्नी ने निगला जहर, पति पर महिला से संबंध का था शक

पति फौज में दे रहा सेवाएं पत्नी ने निगला जहर, पति पर महिला से संबंध का था शक