पांवटा साहिब के जामनीवाला में फंदे से लटका 22 साल का युवक, पढ़ें क्या है पूरा मामला
उपमंडल पांवटा साहिब के जामनीवाला में एक 22 वर्षीय युवक फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला है। जिसे मौके पर सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा सूचना मिली की जामनीवाला से एक व्यक्ति को मृत अवस्था में लाया गया। जिसको सिविल अस्पताल पाँवटा साहिब भेजा गया है।
मृतक की पहचान रोहित पुत्र मेहन्द्र सिंह निवासी जामनीवाला, पांवटा साहिब उम्र 22 वर्ष के तौर पर हुई है। पुलिस द्वारा जब मौके पर जायजा लिया गया तो पाया कि मृतक के गले मे रस्सी का निशान है। युवक की मृत्यु गला घुटने के कारण अथवा फांसी लगाने की वजह से हुई है।
वहीं, अस्पताल में उपस्थित मृतक के पिता महेन्द्र सिंह व भाई मोहित ने बताया कि मृतक रोहित सुबह अपने कमरे मे 9 बजे तक ठीक ठाक था तथा किसी भी प्रकार के दबाव मे नहीं था।
उसके उपरान्त इसके पिता व भाई अपने काम से घर से निकल गये और मृतक की माता अपने माईके चली गई, हादसे के वक्त मृतक घर मे अकेला था।
थोड़ी देर बाद दिक्षा व मिना जो पडोस मे रहती है, उन्होने मृतक की माता के फोन करने पर रोहित के कमरे मे जाकर देखा तो रोहित का कमरा अन्दर से बन्द था, और आवाज देने पर कुछ भी जबाव न दे रहा था।
जिसके उपरान्त अन्य पड़ोसियों की मदद से कमरा के दरवाजे के कुन्डा तोडने पर देखा तो रोहित चुन्नी के साथ छत के पंखे मे लटका हुआ था, जिसे फंदे से उतारकर पांवटा अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सा अधिकारी ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
वहीं थाना प्रभारी द्वारा परिजनों से पूछताछ करने पर मृतक के परिवार को अभी तक किसी पर भी उसकी मृत्यु के बारे शक जाहिर न किया है, और पुलिस ने धारा 174 Cr.PC के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
वही मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस द्वारा जायजा लेने पर कोई भी सुसाइड नोट या कोई अन्य आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की जा रही है।