पांवटा साहिब के पूर्व टीचर सहित तीन के खिलाफ लाखों की ठगी का मामला दर्ज
हरियाणा के गृहमंत्री के आदेश पर हुआ मामला दर्ज, और अब…
पढ़ें, कैसे हिमाचल में उद्योग लगाने के नाम पर हरियाणा के व्यापारी को बनाया शिकार
गृहमंत्री अनिल विज के आदेश पर पुलिस ने हिमाचल प्रदेश की महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ मिलीभगत कर ठगी करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया है।
यह मामला नारायणगढ़ के विजय कुमार की शिकायत पर दर्ज किया है। विजय का आरोप है कि पावंटा साहिब के चंद्रजाेत ढिल्लों, नाहन की सोनिया मोदगिल व विमल मोदगिल ने उन्हें लाखों रुपए का चूना लगाया है।
विजय कुमार ने शिकायत में कहा कि उसने, विक्रांत अग्रवाल व अम्बाला शहर के अनिल गोयल ने 2006 में इकट्ठा कारोबार करने की सहमति बनाई थी। काम शुरू झरने के लिए हिमाचल में एक इंडस्ट्रियल प्लांट की जरूरत थी।
लेकिन वे हिमाचल के न होने के कारण प्लांट उनके नाम नहीं हो सकता था। इसी दौरान गांव हुसैनी के सतबीर ने उनकी मुलाकात पावंटा साहिब के चंद्रजाेत ढिल्लों से करवाई।
ढिल्लों ने प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत हिमाचल में मिलने वाले फायदे बताए। जिसमें टैक्स की छूट, पंजाब व हरियाणा के मुकाबले सस्ती बिजली दरें व अन्य फायदों के बारे में बताया।
उन्हें कहा गया कि ये फायदे हिमाचल वासी को ही मिलते हैं। विजय व उसके साथी चंद्रजोत की बातों में फंस गए। कालाअम्ब के नजदीक खेरी गांव में 9 बीघे 3 बिस्वे का एक प्लांट चंद्रजोत के नाम पर खरीदा गया।
जिसकी कीमत विजय व उसके साथियों ने दी थी। इंडस्ट्रियल यूनिट सेटअप की परमिशन के लिए चंद्रजोत ने 10 लाख रुपए मांगे। उसकी बातों में आकर विजय ने 6 लाख 45 हजार रुपए दे दिए।
इस जमीन पर इंडस्ट्रियल यूनिट तो नहीं लग सकी लेकिन जमीन के दाम कई गुना बढ़ गए। जिसके चलते चंद्रजोत ने नाहन की सोनिया और विमल मोदगिल से मिलकर जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार किए और जमीन बेच दी।
जब मामले को निपटाने के लिए पंचायत हुई तो ढिल्लों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने चंद्रजोत, सोनिया और विमल के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया है।