पांवटा साहिब के बस अड्डे पर लगे समय सारिणी, वरिष्ठ नागरिक परिषद की बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा
उपमंडल पांवटा साहिब में आज वरिष्ठ नागरिक परिषद की मासिक बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें पिछले महीने की बैठक की कार्यवाही पर पढ़कर सुनाएगी तथा शहर के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
इस मौके पर एचआरटीसी रीजनल मैनेजर से मांग की गई कि बस स्टैंड पर नई समय सारणी लगाई जाए इसके साथ ही माइनिंग अधिकारी नाहन को अवगत करवा कर यमुना नदी व गिरीनदी से अवैध खनन को रोका जाए।
इसके साथ-साथ बैठक में सभी सदस्यों ने सरकार से मांग की कि सिविल अस्पताल पावंटा साहिब में काफी समय से एम डी व डॉक्टरों के पद खाली चल रहे हैं उन्हें शीघ्र अति शीघ्र भरा जाए।
बैठक में चर्चा हुई की शहर व बाजार में कुछ लोग मोटरसाइकिल पर तीन व अधिक बैठकर बिना हेलमेट के सड़कों पर घूमते हैं जिससे दुर्घटनाओं का खतरा रहता है, ऐसे लोगो पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए।
साथ ही साथ इस बैठक में राजेन्द्र कुमार शर्मा को हैरादाबाद में अवार्ड जीतने पर भी बधाई दी गई।
इस बैठक में विशेष रूप से सुंदर लाल मेहता, केसी गुप्ता ,विजय गोयल, मुकेश ,जेपी शर्मा, कुलवंत सिंह चौधरी, एमएस कैंथ आदि उपस्थित रहे।