in

पांवटा साहिब के बस अड्डे से बाइक चोरी, 4 शातिर गिरफ्तार, 24 घंटे में मिली बड़ी कामयाबी

पांवटा साहिब के बस अड्डे से बाइक चोरी, 4 शातिर गिरफ्तार, 24 घंटे में मिली बड़ी कामयाबी

पांवटा साहिब के बस अड्डे से बाइक चोरी, 4 शातिर गिरफ्तार, 24 घंटे में मिली बड़ी कामयाबी

उपमंडल पांवटा साहिब के बस अड्डे के सामने से बाइक चोरी के एक मामले में पुलिस ने 4 शातिरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान कई खुलासों की उम्मीद है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरीश कुमार वर्मा पुत्र सुभाष चन्द्र वर्मा R/O मैन बाजार, पांवटा-साहिब ने पुलिस थाना पांवटा साहिब में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके पास काले रंग की हीरो होंडा स्पलेन्डर मोटर साईकिल है।

उसकी मोटर साईकिल कल खराब हो गई थी। इसलिए उसने इसे 4 फरवरी की रात को बस स्टैन्ड के पास अपने मित्र विजय स्वीट शाप की दुकान के बाहर खड़ा किया था। लेकिन जब यह सुबह उसे लेने आया तो मोटर साईकिल वहाँ नही थी।

Bhushan Jewellers Dec 24

उसके बाद इसने अपने मित्र विजय कुमार की शॉप में लगा CCTV कैमरा चैक किया तो इसे उसमें 04 अनजान लड़के उपरोक्त मोटर साईकिल को ले जाते हुए दिखाई दिये।

मामले में कारवाई करते हुए पुलिस जांच अधिकारी एचसी कृष्ण भंडारी की टीम ने 4 शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आरोपी अश्वनी(22) पुत्र रघुवीर सिंह, रहमान(18) पुत्र निसार अली, अमित(22) पुत्र रोहिताश राम, कादिर(20) पुत्र अलीबाज सभी निवासी सूरजपुर पांवटा साहिब को उत्तराखंड के कुंज ग्राम से गिरफ्तार किया गया है।

डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चारों आरोपी उत्तराखंड के धर्मावाला में छुपे हुए थे। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

 

Written by newsghat

पांवटा साहिब में शातिर घर से चुरा ले गया बर्तन गहने कपड़े, अब पुलिस…

पांवटा साहिब में शातिर घर से चुरा ले गया बर्तन गहने कपड़े, अब पुलिस…

Instagram Tips : अगर ऐसे बनाएंगे इंस्टाग्राम पर रील्स, तो रातों रात बन जाएंगे स्टार

Instagram Tips : अगर ऐसे बनाएंगे इंस्टाग्राम पर रील्स, तो रातों रात बन जाएंगे स्टार