in

पांवटा साहिब के रजत भारद्वाज को HPU NSUI की कमान

पांवटा साहिब के रजत भारद्वाज को HPU NSUI की कमान

पांवटा साहिब के रजत भारद्वाज को HPU NSUI की कमान

सिरमौर को पहली बार मिली ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

राजकीय महाविद्यालय पांवटा से 2013 से छात्र राजनीति की शुरुवात करने वाले रजत भारद्वाज को हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय Nsui का अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं।

इन्होंने पहले भी NSUI के कई महत्वपूर्ण पदों पर रह कर संगठन को मजबूती प्रदान की हैं।

Indian Public school

पांवटा साहिब महाविद्यालय में कैम्पस उपाध्यक्ष, जिला सिरमौर के जिला महासचिव फ़िर HPU महासचिव व उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया हैं।

Bhushan Jewellers 2025

जैसे कि Nsui की परम्परा रही हैं। Nsui ने हमेशा आम परिवार के छात्र को नेतृत्व करने का मौका दिया हैं उसी कड़ी में रजत भारद्वाज भी आंजभोज के नघेता गांव के सामान्य परिवार से संबंध रखते हैं। जिला सिरमौर से पहली दफा किसी को हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय Nsui का अध्यक्ष बनने का मौका मिला है।

अपनी इस नियुक्ति के लिये भारद्वाज ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर, प्रदेश प्रभारी गौरव तुशीर, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर जी का आभार धन्यवाद किया।

Written by Newsghat Desk

प्रियंका गांधी ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी, कहा लखीमपुर के लिये करें न्याय

प्रियंका गांधी ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी, कहा लखीमपुर के लिये करें न्याय

रंग सांवला होने के कारण विवाहिता को यूं किया जाता था प्रताड़ित

रंग सांवला होने के कारण विवाहिता को यूं किया जाता था प्रताड़ित