Fair deal
Dr Naveen
in

पांवटा साहिब: ग्लोबल अकैडमी मे भारत विकास परिषद के सहयोग से “बाल विकास, पोषण एवं संस्कार” पर विशेष आयोजन

पांवटा साहिब: ग्लोबल अकैडमी मे भारत विकास परिषद के सहयोग से “बाल विकास, पोषण एवं संस्कार” पर विशेष आयोजन

पांवटा साहिब: ग्लोबल अकैडमी मे भारत विकास परिषद के सहयोग से “बाल विकास, पोषण एवं संस्कार” पर विशेष आयोजन
Shubham Electronics
Diwali 01

पांवटा साहिब: ग्लोबल अकैडमी मे भारत विकास परिषद के सहयोग से “बाल विकास, पोषण एवं संस्कार” पर विशेष आयोजन

 

Shri Ram

पांवटा साहिब: ग्लोबल अकैडमी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का विषय था “बाल विकास, पोषण एवं संस्कार”, जिसमें बच्चों के समग्र विकास पर विशेष ध्यान दिया गया।

इस आयोजन का आयोजन भारत विकास परिषद के सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम की संयोजिका सोनिया अरोड़ा और सह-संयोजिका गीता पवार रहीं।

सत्र में सोनिया अरोड़ा ने बच्चों को शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास के महत्व की जानकारी दी।

JPERC 2025
Diwali 02

उन्होंने बताया कि संतुलित आहार और अच्छे संस्कार जीवन की नींव होते हैं, बच्चों को यह समझाया गया कि पोषण और अनुशासन से उनका व्यक्तित्व निखरता है।

Diwali 03
Diwali 03

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया, सभी गतिविधियों में उनकी सक्रिय सहभागिता देखने को मिली। उन्हें जीवनशैली सुधारने और अच्छे आचरण अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर हरविंदर अरोड़ा और आरती पराशर ने भी बच्चों को स्वस्थ जीवन जीने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि छोटे-छोटे बदलाव से जीवन में बड़ा सुधार संभव है।

कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
इनमें अरुण शर्मा, हेमंत जैन, महिला अध्यक्ष,
प्रिंसिपल वंदना बंसल,रजनीश शर्मा,
अर्चना उडवानी, आरती पराशर और
स्कूल डायरेक्टर डॉ. विश्वजीत बंसल मुख्य रूप से शामिल रहे।

सभी अतिथियों ने बच्चों को सकारात्मक जीवन जीने के लिए प्रेरणादायक संदेश दिए। उन्होंने स्कूल के इस प्रयास की जमकर सराहना की और इसे एक सराहनीय पहल बताया।

कार्यक्रम के अंत में बच्चों को फल और फ्रूटी वितरित किए गए, इससे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान और ऊर्जा देखने को मिली।

ग्लोबल अकैडमी का यह आयोजन बालकों के व्यक्तित्व निर्माण की दिशा में एक मजबूत कदम है।
विद्यालय प्रबंधन ने भविष्य में भी इस तरह के आयोजन जारी रखने का संकल्प लिया है।

इस कार्यक्रम ने बच्चों को न सिर्फ प्रेरणा दी, बल्कि उन्हें स्वस्थ, संस्कारी और सशक्त बनने की दिशा में मार्गदर्शन भी दिया। इस तरह की पहलें बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखती हैं।

 

Written by Newsghat Desk

हिमाचल प्रदेश: 31 मई को होगा मां जालपा महाकाली का भव्य जागरण, कलाकार शिमला-सोलन से होंगे शामिल

हिमाचल प्रदेश: 31 मई को होगा मां जालपा महाकाली का भव्य जागरण, कलाकार शिमला-सोलन से होंगे शामिल

गिरिपार का गौरव: विवेक सिंह चौहान NDA स्नातक, अब IMA देहरादून से लेफ्टिनेंट कर सिरमौर का नाम करेंगे रोशन…..

गिरिपार का गौरव: विवेक सिंह चौहान NDA स्नातक, अब IMA देहरादून से लेफ्टिनेंट कर सिरमौर का नाम करेंगे रोशन…..