पांवटा साहिब: घर से मिली 16 लीटर अवैध शराब, युवक गिरफ्तार
पांवटा साहिब थाना क्षेत्र के किशनपुरा गांव में पुलिस ने 16 लीटर अवैध शराब बरामद की है। यह कार्रवाई गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर की गई।
पुलिस टीम का नेतृत्व एएसआई दिनेश कुमार ने किया। सूचना के आधार पर अच्छर कुमार पुत्र गीता राम के घर पर छापेमारी की गई। तलाशी के दौरान 16 लीटर अवैध शराब मिली।
आरोपी किशनपुरा गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का कहना है कि शराब कहां से लाई गई और इसका कहां इस्तेमाल होना था, इसकी जांच जारी है। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।
गांव में अवैध शराब मिलने की खबर से लोगों में हलचल है। पुलिस लगातार गश्त और निगरानी बढ़ा रही है।
डीएसपी ने आम जनता से अपील की है कि ऐसे मामलों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। इससे समाज में गैरकानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सकेगा।
पांवटा साहिब थाना क्षेत्र में इससे पहले भी कई बार अवैध शराब की खेप पकड़ी जा चुकी है। पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस मामले को पुलिस गंभीरता से ले रही है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।