पांवटा साहिब: ड्राई क्लीनिंग शॉप में भीषण आग से लाखों का नुकसान, देखें कैसे पेश आया हादसा
मुख्य बाजार के पास ड्राई क्लीनिंग शॉप में सुबह-सवेरे भयानक आगजनी
पांवटा साहिब: उपमंडल के वार्ड नंबर 7, पाल गेस्ट हाउस के पास स्थित एक ड्राई क्लीनिंग की दुकान में बुधवार सुबह करीब 6 बजे भीषण आग लग गई, जिसमें लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
पांवटा साहिब: ड्राई क्लीनिंग शॉप में भीषण आग से लाखों का नुकसान, देखें कैसे पेश आया हादसा
लॉन्ड्री मालिक फरमान अली द्वारा किराए पर ली गई इस दुकान में ड्राई क्लीनिंग का काम होता था और आग लगने से सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया है।
आग लगने के समय दुकान खाली थी
दुकान में काम करने वाले फरमान के रिश्तेदार अनीश ने बताया कि उनके अलावा एक अन्य कर्मी भी वहां कार्यरत था।
दुकान के भीतर सो रहे इस कर्मी ने दुकान को ताला लगाकर बाहर का रुख किया ही था कि थोड़ी ही देर बाद पड़ोस से फोन आया कि दुकान से धुआं निकल रहा है। अनीश तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दुकान पूरी तरह जल चुकी थी।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
काउंटर, एलईडी, प्रेस और बेंच सहित सारा सामान राख
इस भयानक आगजनी में दुकान का काउंटर, एलईडी, लगभग 8 से 10 प्रेस, बैठने के लिए रखे गए स्टॉल-बेंच और दुकान की दीवारें व शटर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। नुकसान की राशि लाखों में आंकी गई है।
अग्निशमन विभाग की त्वरित कार्रवाई
आग लगने की सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गई, जिन्होंने 6:15 बजे पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। इस घटना में दुकान मालिक फरमान अली और उनका परिवार बहुत दुखी हैं और अपनी मेहनत से जुटाए गए सामान के नुकसान से परेशान हैं।
जांच की अपील
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस घटना के कारणों की जांच करने और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की अपील की गई है।