पांवटा साहिब: तिरुपति वैलनेस को मिला फूड सेफ्टी में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब स्थित तिरूपति ग्रुप की तिरूपति वैलनेस को फूड सेफ्टी में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला है।
यह अवार्ड तिरूपति वैलनेस को फूड कंपनी के निदेशक दीपक गोयल ने प्राप्त किया। इस सम्मान के मिलने से कंपनी प्रबंधन और कर्मचारियों में खुशी की लहर है।
जानकारी के मुताबिक 19 जनवरी गुरूवार को दिल्ली में 13वें CII फूड सेफ्टी 2022 अवार्ड समारोह का आयोजन हुआ।
इस समारोह में पाँवटा साहिब के तिरूपति ग्रुप की तिरूपति वैलनेस को स्माल एंड मीडियम फूड बिजनेस हेल्थ सप्लीमेंट और न्यूट्रास्यूटिकल्स में आऊटस्टेंडिंग परफाॅर्मेंस का अवार्ड मिला।
उधर, चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री पाँवटा साहिब के अध्यक्ष सतीश गोयल ने कंपनी को राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि यह पाँवटा साहिब व सिरमौर ही नही बल्कि पूरे हिमाचल के लिए गौरव की बात है।
वहीं, तिरूपति ग्रुप के सीएमडी अशोक गोयल ने भी कंपनी को यह सम्मान मिलने ट्रक खुशी प्रकट करते हुए बताया कि इतना बड़ा सम्मान कंपनी की जिम्मेवारियों को और बढ़ा गया है। हम और बेहतर करने की कौशिश जारी रखेंगे।