पांवटा साहिब: नशा कारोबारी से 17 किलो चूरा पोस्त बरामद, गिरफ्तार…….
पांवटा साहिब में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की। डिटेक्शन सेल की टीम ने नशा कारोबारी के घर से 17.002 किलो चूरा पोस्त बरामद किया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि सुरेंद्र कुमार, भटावली गांव का निवासी, अपने घर में नशे का कारोबार करता है। जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस टीम नें तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम ने छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान सुरेंद्र के घर से भारी मात्रा में चूरा पोस्त जब्त हुआ। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मामला पांवटा साहिब थाने में दर्ज किया गया।
डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि जांच शुरू हो चुकी है। आरोपी को जल्द अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस रिमांड लेकर मामले की गहराई से पड़ताल होगी।
पुलिस ने नशे के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। डीएसपी ने कहा कि नशा कारोबारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
यह कार्रवाई नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम का हिस्सा है। स्थानीय लोग पुलिस की तत्परता की सराहना कर रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि नशे का कारोबार रोकने के लिए ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी। समाज को नशा मुक्त करने का संकल्प दोहराया गया।