पांवटा साहिब: नशीले कैप्सूल के साथ 42 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार
पांवटा साहिब में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 मई 2025 को नाकाबंदी के दौरान 84 नशीले कैप्सूल बरामद कर आरोपी को हिरासत में लिया है।
जिसपर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में ND&PS एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ। ASI दिनेश कुमार की अगुआई में Y पॉइंट पर यह कार्रवाई हुई। आरोपी सतपाल सिंह (42) ददाहू, रेणुका जी का निवासी है। उसके ई-रिक्शा (HP02-0246) से कैप्सूल मिले।
डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि नशे के अवैध कारोबार पर सख्ती बरती जाएगी। पुलिस यह जांच कर रही है कि इतनी मात्रा में कैप्सूल कहां से आए। आरोपी से पूछताछ जारी है।
पांवटा साहिब पुलिस की यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है। स्थानीय लोग इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं। पुलिस ने अन्य संदिग्धों पर भी नजर रखी है।
ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस लगातार नाकाबंदी और गश्त बढ़ा रही है। डीएसपी ने चेतावनी दी कि नशे के कारोबार में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।