पांवटा साहिब: पटवारी और कानूनगो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, सरकार के स्टेट कैडर फैसले का कड़ा विरोध
पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा लागू किए गए स्टेट कैडर के फैसले का पटवारी और कानूनगो महासंघ ने कड़ा विरोध किया है।
पटवारी और कानूनगो महासंघ ने स्पष्ट रूप से घोषणा की है कि वे सरकार के इस निर्णय को स्वीकार नहीं करेंगे। इसके चलते, दो दिन के आकस्मिक अवकाश के बाद, आज, 28 फरवरी से सभी पटवारी और कानूनगो ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है।
प्रदेशभर में करीब 3,000 से अधिक पटवारी और कानूनगो कार्यरत हैं। अगर सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले दिनों में राजस्व से संबंधित कामकाज पूरी तरह से ठप हो सकते हैं, जिससे आम जनता को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
पांवटा साहिब पटवारी संघ के अध्यक्ष, विष्णु भारद्वाज ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि इलाके के सभी पटवारी और कानूनगो हड़ताल पर हैं। उन्होंने सरकार से शीघ्र उनकी मांगें पूरी करने की अपील की है। संघ ने यह भी कहा कि वे सरकार से बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं मिली है। संघ के अनुसार, जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाता, हड़ताल जारी रहेगी।
इस दौरान, पांवटा साहिब पटवारी संघ के अध्यक्ष दर्शन सिंह, सचिव विष्णु भारद्वाज और तहसील कार्यालय पांवटा साहिब व एसडीएम कार्यालय के सभी फील्ड और कार्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे।