in

पांवटा साहिब पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन ने अपनी मांगों के लेकर की आवाज बुलंद

पांवटा साहिब पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन ने अपनी मांगों के लेकर की आवाज बुलंद

पांवटा साहिब पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन ने अपनी मांगों के लेकर की आवाज बुलंद

पांवटा साहिब पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन की एक अहम बैठक सुंदरलाल मेहता की अध्यक्षता में हुई संपन्न हुई। बैठक की जानकारी देते हुए एसोसिएशन के पांवटा साहिब पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन
डॉ टीपी सिंह ने बताया कि बैठक के दौरान पेशनरों की समस्याओं और लंबित मांगों के बारे में चर्चा की गई।

इस दौरान हिमाचल प्रदेश के निर्माता डा यशवंत सिंह जी को उनकी जयंती पर हार्दिक बधाई दी। तत्पश्चात उन्होंने अपनी चिरपरिचित मागों के बारे में सरकार से मांग की उनपर शीघ्र निर्णय लिया जाए।

Indian Public school

उन्होंने कहा कि पहले ही इस में काफी विलम्ब हो चुका है। इससे सरकार की छवि नकारात्मक बन रही है। जिसका नुकसान उन्हे अगले चुनाव में भी हो सकता है।

Bhushan Jewellers 2025

ये मुख्य मांगें रहे बैठक का मुद्दा

1) जेसीसी का शीघ्र गठन व बैठक आयोजित करना.

2) 2016 के बाद सेवा निवृत हुए पेशनर्स की सेवा काल की पे फिक्सेशन तुरंत की जाए।

3) 1-1-2016 से बकाया देय राशि का भुगतान एक मुश्त करना।

4) फिक्स चिकित्सा राशि 1000/-प्र ति मास करना।

5) पुरानी पेंशनर्स को बहाल करना।

6) 65, 70 व 75वर्ष पूरी कर चुके पेंशनर्स को नयी पेंशन पर 5.10 व15℅ मूल पेंशन बढोतरी करना।

बिजली बोर्ड व परिवहन निगम के पेंशनर्स को माह की पहली तिथि को पेंशन अदायगी सुनिश्चित करना।

मंहगाई भत्ता बढोतरी जारी करना आदि।

बैठक के दौरान सदस्यों से आग्रह किया गया कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु इस माह में वर्क्षारोपण अवश्य करें। यदि सामुहिक रुप में करने का कार्यक्रम बना तो उन्हें सूचित कर दिया जाएगा।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें।

बैठक में इन्दरपाल वालिया, एन एस सैनी, शान्ति स्वरूप गुप्ता, डा राकेश बेदी, मधुबाला बेदी, रणजीत सिंह, ज्ञान चंद शर्मा, वीपी चौधरी, अरूण शर्मा, लखबीर सिंह, लायक राम, पीएन गुप्ता, एमआई खान व सतपाल, आदि सदस्यों ने भाग लिया।

न्यूज़ घाट पर फेसबुक से जुड़ने के लिए यहां दिए लिंक @newsghat पर क्लिक कर फेसबुक पेज लाइक करें। 

Written by Newsghat Desk

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता कल्पना ने पहले और शीतल दूसरे स्थान पर

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता कल्पना ने पहले और शीतल दूसरे स्थान पर

हर घर तिरंगा अभियान को लेकर पांवटा साहिब डिग्री कॉलेज में जोश, 10 अगस्त को होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं

हर घर तिरंगा अभियान को लेकर पांवटा साहिब डिग्री कॉलेज में जोश, 10 अगस्त को होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं