in

पांवटा साहिब : पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन ने मनाया स्थापना दिवस, 80 वर्ष से अधिक आयु के पेशनर्स हुए सम्मानित……

पांवटा साहिब : पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन ने मनाया स्थापना दिवस, 80 वर्ष से अधिक आयु के पेशनर्स हुए सम्मानित……

पांवटा साहिब : पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन ने मनाया स्थापना दिवस, 80 वर्ष से अधिक आयु के पेशनर्स हुए सम्मानित……

 

पेंशनर वैलफेयर एसोसिएशन पांवटा साहब इकाई द्वारा शनिवार को राष्ट्रीय पेशंनर दिवस इकाई अध्यक्ष डा. विपन कालिया की अध्यक्षता में मनाया गया,इस अवसर पर डा. परवेश सबलोक (सह गवर्नर रोटरी क्लब) मुख्य अतिथि रहे।

Indian Public school

विपिन कालिया नें मुख्य अतिथि का स्वागत किया लड़ कहा क्क संस्था की ओर से प्रदेश स्तर पर सुन्दर नगर में आयोजित किए जा रहे समारोह के लिए जिला सिरमौर की टीम की सहभागिता पर शुभकामनाएं दी तथा हर समय पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

Bhushan Jewellers 2025

कार्यक्रम शुरू करते हुए विनोद चन्द छिब्बर व भूपेंद्र सिंह नेगी के 75 वर्ष आयु पूर्ण करने पर सम्मानित किया गया एवं उनकी दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की।

वहीं, अनिता कुमारी को संस्था ने उनके उल्लेखनीय सामाजिक सेवाओं की प्रशंसा की तथा उन्हें सम्मानित किया।

इन्द्र पाल सिंह वालिया ने एसोसिएशन पांवटा की वार्षिक गतिविधियों एवं सदस्यों की मुख्य मांगों की जानकारी तथा प्रदेश स्तर पर की जा रही कार्यवाही से अवगत प्रस्तुत की।

इस अवसर पर सदस्यों के मनोरंजन के लिए कुछ खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया तथा उनमें प्रथम व द्वितीय रहने वाले विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार दिलाए गए।

वहीं संस्था की बैठकों में सबसे अधिक उपस्थिति वाले सदस्यों को गत वर्षों की तरह सम्मानित किया गया,जिसमें एन. एस. सैनी को प्रथम व एम. एल. गुप्ता तथा ज्ञान चंद शर्मा को द्वितीय रहे. मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन संदेश में संस्था की गतिविधियों व पेशंनर्स दिवस के भव्य रूप में मनाने की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

 

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों मानसिक तनाव दूर करती हैं,सुन्दर लाल मेहता वरिष्ठ उपाध्यक्ष नें मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों व सदस्यों का धन्यवाद किया।

समारोह में डा. कालिया अध्यक्ष व अन्य कार्यकारिणी के पदाधिकारियों सहित 45 सदस्यों ने भाग लिया, इस दौरान डा परवेश सबलोक, शांतिस्वरूप गुप्ता , इंदर पाल वालिया, रामगोपाल गुप्ता, राकेश भ्रातवाज, जितेंद्र थापा, डा नीना सबलोक, उषा गुप्ता, प्रीतो,सुधा कालिया, के के चड्डा मौजूद रहे।

Written by Newsghat Desk

एसडीपीओ पुलिस टीम ने 6th IRBn धौलाकुआं को 1 रन से हराया, जिला पुलिस उपमंडल स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

एसडीपीओ पुलिस टीम ने 6th IRBn धौलाकुआं को 1 रन से हराया, जिला पुलिस उपमंडल स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

Achievement : अंगद ने वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बन किया बने मंडी जिले का नाम रौशन….

Achievement : अंगद ने वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बन किया बने मंडी जिले का नाम रौशन….