गोलक तोड़ नगदी, कीमती सामान ले गए बदमाश…
पहले भी कई बार बदमाशों के निशाने पर आ चुका विश्वकर्मा मंदिर, श्रद्धालुओं में नाराजगी..
पांवटा साहिब का विश्वकर्मा मंदिर एक बार फिर चोरों का निशाना बना है। देर रात मंदिर के भीतर सभी गोलकों सहित कई ताले तोड़कर चोर नगदी और कीमती सामान ले गए।
शहर के बीचों बीच स्थापित विश्वकर्मा मंदिर को बदमाश पहले भी कई बार अपना निशाना बना चुके हैं। एक बार फिर देर रात चोरों ने कई गोलक और मंदिर परिसर के ताले तोड़कर चोरी को अंजाम दिया है।
बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे धड़ल्ले से यहां वारदात को अंजाम दे रहे हैं। यहां विश्वकर्मा मंदिर शहर के मुख्य चौराहे और बस स्टैंड के करीब होने के कारण यहां 24 घंटे पुलिस गश्त रहती है। लेकिन इसके बावजूद यहां बदमाशों ने एक बार फ़िर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है।
पावर कट : पांवटा साहिब, सतौन-शिलाई में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित…
पांवटा साहिब : पुलिस ने दड़ा सट्टा लगवाते दो बदमाश धरे….
इस लेकर श्रद्धालुओं में नाराजगी है। दरअसल देखने ने आया है कि बड़ी संख्या में नशे के आदि स्थानीय युवा ही ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन यदि लोग उन्हें पकड़ कर पुलिस के हवाले करते हैं तो पुलिस का रवैया उनके प्रति सहानुभूतिपूर्वक रहता है। यही भी एक कारण है कि बदमाशों के हौसले बुलंद हैं
क्या बोलें मंदिर समिति के सदस्य….
विश्वकर्मा मंदिर के ट्रस्टी सुंदरलाल मेहता ने बताया कि इससे पहले भी कई बार मंदिर में चोरी हो चुकी है लेकिन इस बार तो मंदिर के सभी गोलक ताले और कई अन्य ताले भी तोड़कर चोर नकदी और दूसरा कीमती सामान लेकर चले गए उन्होंने कहा इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी जा रही है।
पांवटा साहिब : सीएमओ डॉ संजीव सहगल को बधाई, डॉ केके पराशर को विदाई..
पांवटा साहिब : एक बार फिर यूं चमक उठा मां यमुना बाल पार्क…