पांवटा साहिब : बिना अनुमति काटे खैर के पेड़, पिक-अप में ले जाते जब्त….
पांवटा साहिब के भगानी परिक्षेत्र के माजरी में रात अंधेरे बिना परमिट खैर के मोछे ले जा रही पिक अप को वन विभाग द्वारा पकड़ा गया।
भगानी वन परिक्षेत्र के माजरी क्षेत्र में वन विभाग की टीम गश्त पर थी। दौरान गश्त टीम को खैर की लकड़ी अवैध रूप से ले जाने की सूचना प्राप्त हुई।
सूचना के आधार पर लगाए गए नाके पर अल-सुबह पिक अप को रोका गया, तलाशी लेने पर पिक अप में खैर की लकड़ी लोड पाई गई और पिक -अप को चालक समेत माजरी वनखंड कार्यालय में लाया गया है। मोछों का नाप लिए जाने पर लकड़ी का आयतन लगभग 1.7 घनमीटर पाया गया।
प्रथम दृष्टिकोण से पाया गया है कि जमीन से बिना परमिट के पांच खैर के पेड़ बिना परमिशन के काटे गए हैं अवैध रूप से ले जाए जा रहे थे। मामले की पुष्टि डीएफओ कुणाल अंग्रीश ने की है।