in

पांवटा साहिब में अतिक्रमण पर नगर परिषद का डंडा, बाजार होते हुए बांगरन चौक तक पहुंची टीम

पांवटा साहिब में अतिक्रमण पर नगर परिषद का डंडा, बाजार होते हुए बांगरन चौक तक पहुंची टीम

पांवटा साहिब के मुख्य बाजार व सिविल अस्पताल को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर दुकानदारों सहित रेहड़ी – फड़ी वालों द्वारा किये गए अतिक्रमण पर नगर परिषद का डंडा चला।

पांवटा साहिब में अतिक्रमण के चलते रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है, जिसके चलते सड़क मार्ग पर किये अतिक्रमण को हटा दिया गया है।

BKD School
BKD School

नगर परिषद की कारवाई से मौके पर असमंजस की स्थिति बन गई। व्यापारियों के विरोध के बावजूद अतिक्रमण हटाने की मुहीम जारी रही।

बता दें कि नगर परिषद की टीम मुख्य बाजार और बांगरण चौराहे पर पहुंची और सख्त चेतावनी देते हुए कहा की यदि दोबारा से सामान आधी सड़क किनारे लगाया गया तो खैर नही।

रेहड़ी फड़ी वालों को भी चेतावनी देते हुए कहा की एक जगह अपने लिए सुनिश्चित करें और उसी जगह पर अपनी रेहड़ी लगाए ताकि जाम न लगे। राहगीरों को भी यहाँ चलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

उधर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर ने कहा की उनकी टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने कों लेकर दो बजे से कार्रवाई शुरु हो गयी। लगातार अतिक्रमण की वजह से सड़कों से गुजरना मुश्किल हो रहा था।

ऐसे में सभी व्यापारीयों और रेहड़ी फड़ी वालों कों सख्त चेतावनी देते हुए छोड़ा गया है। लेकिन आगे से नगर परिषद सख्त कार्यवाही करेगी। इसलिए सभी से अपील की है की है कोई भी व्यापारी अपना सामान आधी सड़कों तक बिखेरकर न रखे।

Written by Newsghat Desk

Husband Wife Relationship Tips: पत्नी को कभी नहीं भाती पति की ये आदतें, अगर रिश्ते को नहीं करना चाहते बर्बाद तो तुरंत सुधारें

Husband Wife Relationship Tips: पत्नी को कभी नहीं भाती पति की ये आदतें, अगर रिश्ते को नहीं करना चाहते बर्बाद तो तुरंत सुधारें

पांवटा साहिब में खारा के जंगल में नष्ट की एक हजार लीटर लाहन, वन विभाग की कारवाई