Asha Hospital
in

पांवटा साहिब में अफीम और स्मैक की खेप के साथ तीन युवक गिरफ्तार

पांवटा साहिब में अफीम और स्मैक की खेप के साथ तीन युवक गिरफ्तार

पांवटा साहिब में अफीम और स्मैक की खेप के साथ तीन युवक गिरफ्तार

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के तहत आने वाली राजबन पुलिस चौकी टीम ने हरियाणा के तीन युवकों से 360 ग्राम अफीम व 22 ग्राम स्मैक/चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर उक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Shri Ram

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजबन पुलिस चौकी टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली की कार न0 HR 26CB-9326 Swift Dzire में तीन लोग सवार होकर जम्बुखाला लिंक रोड से किशनकोट मैन रोड की तरफ आ रही है। उक्त कार की तलाश ली जाये तो काफी मात्रा में अफीम व समैक/ चिट्टा बरामद हो सकता है।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी की और जम्बुखाला लिंक रोड से किशनकोट मैन रोड की तरफ आ रही कार न0 HR 26CB-9326 Swift Dzire को जांच के लिए रोका।

Doon valley school

पूछने पर कार के चालक ने अपना नाम विरेन्द्र पुत्र सत्यानारायण, दूसरे ने पवन कुमार पुत्र गोरा सिंह, पिछली सीठ पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सतीश कुमार पुत्र राजपाल निवासीगण मिथातल व जिला भिवानी हरियाणा बताया।

तलाशी के दौरान पुलिस को कार के डेश बोर्ड से पारदर्शी लिफाफा को खोलकर चैक किया गया। उसके अंदर से 360 ग्राम अफीम व 22 ग्राम स्मैक/चिट्टा पाया गया।

JPERC 2025

पुलिस टीम ने तीनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की।

Written by Newsghat Desk

अब इंश्योरेंस ऐप से कर सकते हैं कई मेडिकल चेकअप, कंपनी ने पेश किया फेस स्कैन फीचर

अब इंश्योरेंस ऐप से कर सकते हैं कई मेडिकल चेकअप, कंपनी ने पेश किया फेस स्कैन फीचर

SBI Mutual Fund IPO : SBI की एक और कंपनी होगी शेयर बाजार में लिस्ट

SBI Mutual Fund IPO : SBI की एक और कंपनी होगी शेयर बाजार में लिस्ट