
पांवटा साहिब में आज से पटाखों की बिक्री के लाइसेंस जारी – एसडीएम गुंजित चीमा
दिवाली पर्व को लेकर प्रशासन ने तैयारियां की पूरी, सुरक्षा व्यवस्था पर जोर
पांवटा साहिब। दिवाली पर्व को सुरक्षात्मक और सुनियोजित ढंग से मनाने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। एसडीएम गुंजित सिंह चीमा ने बताया कि पांवटा साहिब में आज 14 अक्तूबर 2025 से पटाखों की बिक्री के लिए लाइसेंस जारी किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ये अस्थाई लाइसेंस 17 से 20 अक्तूबर 2025 तक ही मान्य रहेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में पटाखों की बिक्री के लिए संबंधित ग्राम पंचायत से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) लेना अनिवार्य होगा।
एसडीएम ने बताया कि इस वर्ष भी पूर्व की भांति पुलिस ग्राउंड पांवटा साहिब को अस्थाई पटाखा बिक्री स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है। उन्होंने पटाखा विक्रेताओं को अपने स्टाल पर पानी की बाल्टी और रेत की बोरी रखना अनिवार्य किया है ताकि आगजनी की स्थिति से निपटा जा सके।

उन्होंने बताया कि एक निरीक्षण कमेटी गठित की गई है, जो शहर में थोक पटाखा विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण करेगी। मापदंडों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम ने अग्निशमन विभाग को निर्देश दिए हैं कि वह अस्थाई पटाखा बिक्री स्थलों पर फायर ब्रिगेड वाहन की तैनाती सुनिश्चित करे।
यह निर्णय कल यानी 13 अक्तूबर को एसडीएम कार्यालय पांवटा साहिब में हुई बैठक में लिया गया था। बैठक में खंड विकास अधिकारी विकास बंसल, नगरपालिका परिषद, जल शक्ति विभाग, पुलिस विभाग, फायर विभाग के अधिकारी तथा प्रधान व्यापार मंडल अनिंदर सिंह नोटी मौजूद रहे।