Fair deal
Dr Naveen
in

पांवटा साहिब में एक दुकान में घुसकर दुकान मालिक से मारपीट, महिला समेत 9 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज…

पांवटा साहिब में एक दुकान में घुसकर दुकान मालिक से मारपीट, महिला समेत 9 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज…

पांवटा साहिब में एक दुकान में घुसकर दुकान मालिक से मारपीट, महिला समेत 9 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज…
Shubham Electronics

पांवटा साहिब में एक दुकान में घुसकर दुकान मालिक से मारपीट, महिला समेत 9 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज…

उपमंडल पांवटा साहिब स्थित पूरूवाला डाकघर गोरखूवाला तहसील पौंटा साहिब जिला सिरमौर में एक दुकानदार से दुकान में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है।

Shri Ram

पुलिस को दी अपनी शिकायत में पवन कुमार पुत्र दयाल सिंह निवासी गांव पुरुवाला डा0 गोरखुवाला तह0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर ने बताया कि वह उपरोक्त पते का रहने वाला है, तथा आज दिनांक 18 सितंबर 2023 को यह नीजि काम से पांवटा साहिब गया था।

और दुकान पर उनका बेटा योगेश था जो समय करीब 4 बजे शाम जब यह अपनी दुकान पर पहुँचा तो इसकी दुकान के अन्दर 8/9 लडके जिनमें एक महिला भी थी।

Bhushan Jewellers 2025

अचानक ये लोग दुकान के अन्दर घुसकर इसके लडके योगेश और एक लड़का जिसका नाम इसके लड़के ने मनोज बताया को मारने के लिए इक्ठे होकर आए है जब इसके लड़के ने इन सबी को दुकान से बाहर जाकर लडने को कहा तो इन्होने दुकान के अन्दर तोडफोड और मारपीट शुर कर हाथ लात मुक्के मारने लगे।

इस मामले में एक संलिप्त युवक जिसका नाम इसे गुरप्रीत उर्फ निक्कू निवासी गोजर पता चला है, ने दुकान के अंदर पड़ा शीशा उठाकर इनके लड़के के सिर पर उठाकर मारा जिससे इसके लड़के के सिर से खून निकलना शुरु हो गया।

उधर, मौके पर मनीष कुमार अपने लड़के योगेश व मनोज लडके को न बचाते तो ये लोग इनको मार देते और फिर यह सभी जाते जाते यह धमकी देकर गये कि आज मनोज को बचा लिया, लेकिन इसे आईंदा खत्म कर देगे और जो बचाने आयेगा हम उसको भी नही छोड़ेंगे।

और वह लोग मोटर साईकिल न0 HP17E 2217 तथा कार न0 HR-02 U 8148 में बैठ कर आये थे और कार में तलवार और लोहे की राड और डण्डे साथ लेकर आए थे, जो अभी भी इनकी कार में पड़े है।

इन सभी के नाम इसे रविन्द्र सिंह, मुबारक, गुरप्रीत सिंह, परमजीत सिहं, देवेन्द्र सिंह, ठोलू, मोहित, बलजीत मनप्रीत सिंह, बबली देवी पता चले है इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए।

वहीं, पुरूवाला पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ IPC धारा 452, 323, 147, 148, 149, 506, के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

मामले में पुष्टि डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने की है।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब में नहीं थम रहे डेंगू के मामले,एसडीएम चीमा ने आपात बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश….

पांवटा साहिब में नहीं थम रहे डेंगू के मामले,एसडीएम चीमा ने आपात बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश….

पांवटा साहिब में रामलीला के के दौरान नशेड़ी न निभाये कोई किरदार फिल्मी गाने अश्लीलता नहीं होगी बर्दाश्त

पांवटा साहिब में रामलीला के के दौरान नशेड़ी न निभाये कोई किरदार फिल्मी गाने अश्लीलता नहीं होगी बर्दाश्त