पांवटा साहिब में खनन माफिया ने किया माइनिंग इंस्पेक्टर का अपहरण, देर रात पेश आई वारदात
पुलिस के साथ भिड़े माफिया, पुलिस जवान घायल, पुलिस ने किया मामला दर्ज….
उपमंडल पांवटा साहिब के रामपुरघाट-मानपुर देवड़ा में देर रात को खनन माफिया ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गये माइनिंग इंस्पेक्टर को अगवा करने व पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है।
दो दिन पहले खनन माफिया द्बारा वन विpभाग के फॉरेस्ट गार्ड पर भी हमला किया गया था पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात को खनन विभाग की टीम को सूचना मिली कि हिमाचल-उत्तराखंड के साथ लगते रामपुरघाट के यमुना नदी में बड़े जोरों पर अवैध खनन चला हुआ है।
जिसके बाद खनन विभाग राजबन के माइनिंग इंस्पेक्टर संजीव कुमार अपनी टीम व पुलिस के साथ रामपुरघाट-मानपुर देवड़ा के यमुना नदी में छापेमारी करने गए जैसे ही खनन विभाग की टीम ने यमुना नदी में छापेमारी की उत्तराखंड की तरफ से करीब 15 से 20 माफिया इकट्ठे हुए और खनन विभाग और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और माफिया ने माइनिंग इंस्पेक्टर संजीव कुमार को अगवा कर लिया।
पुलिस माफिया के साथ भिड़ गई और माइनिंग इंस्पेक्टर को माफिया के चुंगल से छुड़ाया इस दौरान माफिया ने पुलिस पर भी हमला बोल दिया जिससे पुलिस का एक जवान घायल हुआ है।
कुछ देर बाद खनन माफिया अंधेरे का फायदा उठाकर यमुना नदी को पार कर उत्तराखंड की तरफ भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि कुछ दिनों से हिमाचल- उत्तराखंड के साथ लगती भी यमुना नदी में माफिया अवैध खनन की गतिविधियों में बड़े जोरों से लगे हुए हैं। जिससे कई बार वन विभाग की टीम पर भी हमला हो चुका है। जिससे खनन माफिया के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं।