in ,

पांवटा साहिब में खारा के जंगल में नष्ट की एक हजार लीटर लाहन, वन विभाग की कारवाई

पांवटा साहिब में खारा के जंगल में नष्ट की एक हजार लीटर लाहन, वन विभाग की कारवाई

पांवटा साहिब में खारा के जंगल में नष्ट की एक हजार लीटर लाहन, वन विभाग की कारवाई

पांवटा साहिब अवैध एवं कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ वन विभाग की कार्यवाही लगातार जारी है।

मंगलवार को बीओ सुमंत और फॉरेस्ट गार्ड रतन, रणवीर हरि ने खारा के जंगलो में कार्रवाई की है,जिसमे उन्होंने शराब की दो भट्ठियों को तहस-नहस किया है।

इस दौरान वन विभाग की टीम ने 14 ड्रमों में रखी 1050 लीटर लाहन नष्ट कि साथ ही दो भटियाँ भी नष्ट कि है।

Bhushan Jewellers Nov

पिछले कई दिनों से वन विभाग की टीम कच्ची शराब माफिया पर लगातार कार्यवाही कर रहा है। बता दें कि, गत्त दिनों में वन विभाग की टीम ने लगभग 15 भट्टियों को तोड़ा है और लगभग 3200 लीटर लाहन नष्ट की है।

ताजा मामला खारा वन क्षेत्र का है, जहां विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग वन क्षेत्र में शराब की भट्टी लगाकर कच्ची शराब बनाकर व्यवसाय कर रहे हैं।

वन विभाग के बीओ सुमंत और फॉरेस्ट गार्ड रतन ने मौके पर दबिश दी और चार भट्ठियों को तोड़ दिया साथ ही उन्होंने यहां रखी 14 ड्रमों में रखी लगभग 1050 लीटर अवैध शराब को भी नष्ट कर दिया है।

वन विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि कच्ची शराब माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी, तथा वन क्षेत्र में शराब बनाने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएफओ ऐश्वर्या राज ने बताया की वन विभाग की और से आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब में अतिक्रमण पर नगर परिषद का डंडा, बाजार होते हुए बांगरन चौक तक पहुंची टीम

पांवटा साहिब में अतिक्रमण पर नगर परिषद का डंडा, बाजार होते हुए बांगरन चौक तक पहुंची टीम

HDFC Credit Card Update 2023 : HDFC saving account holders के लिए बड़ी खबर है, यहां मिलेगी ये ढेर सारी सौगातें