Fair deal
Dr Naveen
in ,

पांवटा साहिब में खारा के जंगल में नष्ट की एक हजार लीटर लाहन, वन विभाग की कारवाई

पांवटा साहिब में खारा के जंगल में नष्ट की एक हजार लीटर लाहन, वन विभाग की कारवाई
Shubham Electronics
Paontika Opticals

पांवटा साहिब में खारा के जंगल में नष्ट की एक हजार लीटर लाहन, वन विभाग की कारवाई

पांवटा साहिब अवैध एवं कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ वन विभाग की कार्यवाही लगातार जारी है।

Shri Ram

मंगलवार को बीओ सुमंत और फॉरेस्ट गार्ड रतन, रणवीर हरि ने खारा के जंगलो में कार्रवाई की है,जिसमे उन्होंने शराब की दो भट्ठियों को तहस-नहस किया है।

इस दौरान वन विभाग की टीम ने 14 ड्रमों में रखी 1050 लीटर लाहन नष्ट कि साथ ही दो भटियाँ भी नष्ट कि है।

पिछले कई दिनों से वन विभाग की टीम कच्ची शराब माफिया पर लगातार कार्यवाही कर रहा है। बता दें कि, गत्त दिनों में वन विभाग की टीम ने लगभग 15 भट्टियों को तोड़ा है और लगभग 3200 लीटर लाहन नष्ट की है।

ताजा मामला खारा वन क्षेत्र का है, जहां विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग वन क्षेत्र में शराब की भट्टी लगाकर कच्ची शराब बनाकर व्यवसाय कर रहे हैं।

JPERC 2025
Diwali 02

वन विभाग के बीओ सुमंत और फॉरेस्ट गार्ड रतन ने मौके पर दबिश दी और चार भट्ठियों को तोड़ दिया साथ ही उन्होंने यहां रखी 14 ड्रमों में रखी लगभग 1050 लीटर अवैध शराब को भी नष्ट कर दिया है।

Diwali 03
Diwali 03

वन विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि कच्ची शराब माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी, तथा वन क्षेत्र में शराब बनाने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएफओ ऐश्वर्या राज ने बताया की वन विभाग की और से आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब में अतिक्रमण पर नगर परिषद का डंडा, बाजार होते हुए बांगरन चौक तक पहुंची टीम

पांवटा साहिब में अतिक्रमण पर नगर परिषद का डंडा, बाजार होते हुए बांगरन चौक तक पहुंची टीम

HDFC Credit Card Update 2023 : HDFC saving account holders के लिए बड़ी खबर है, यहां मिलेगी ये ढेर सारी सौगातें