in

पांवटा साहिब में टिकट का गलत आबंटन कांग्रेस की हार का कारण : नॉटी

पांवटा साहिब में टिकट का गलत आबंटन कांग्रेस की हार का कारण : नॉटी

पांवटा साहिब में टिकट का गलत आबंटन कांग्रेस की हार का कारण : नॉटी

कहा, पांवटा साहिब में नेतृत्व की कमी नहीं, बाहरी नेता की जरूरत नहीं….

 

विधानसभा पांवटा साहिब क्षेत्र में गलत टिकट आंबटन कांग्रेस की हार का मुख्य कारण रह है। यह बात पांवटा साहिब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश कांग्रेस के सचिव और भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिंद्र सिंह नॉटी ने एक सवाल के जवाब में कही।

मंगलवार को पांवटा साहिब के यमुना टूरिज्म होटल में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष एंव कांग्रेस नेता अनिंद्र सिंह नॉटी ने पत्रकार वार्ता आयोजित की।

Bhushan Jewellers Dec 24

उन्होंने कहा की पांवटा साहिब के पिछड़ेपन के लिए यहां प्रतिनिधित्व कर रहे नेता जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा की युवा पीढ़ी नशे के चंगुल में फस चुकी है और सरकार नशा रोकने में विफल साबित हो रही है।

अनिंद्र सिंह नॉटी कहा की पांवटा साहिब में विकास की अपार संभावनाएं है लेकिन यहां के नेताओं के निष्क्रियता के कारण पांवटा साहिब पिछड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि पात्र लोगों को ट्रैक्टर सब्सिडी नहीं मिल पाई है तथा तथा नेताओं के चित्रों को ट्रैक्टर सब्सिडी दी गई है। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में रेल लाइन को लेकर भी यहां के नेता गंभीर नहीं है जिस कारण आज तक भी रेल लाइन नहीं पहुंच पाई है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा में पहुंचे बिना का विकास करवाना संभव नहीं है। अगर स्थानीय जनता का आशीर्वाद मिला तो आने वाले विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने की रणनीति तैयार की जाएगी।

इस मौके पर दिनेश शर्मा, विनय गोयल, पंकज शर्मा, परमजीत सिंह बंगा, जुलफकार अली, जोगेन्द्र सिंह, कमल चौधरी, श्यामलाल शर्मा,मोहन सिंह, राजेश चौहान, चरणजीत, सविंदर, निशा सिंह, अमित कुमार, अरशद अली, राजेंद्र राणा, जितेंद्र राजा, मान सिंह चौधरी, गुरनाम सिंह, सुरेंद्र सिंह, साजिद हाशमी आदि मौजूद थे।

Written by Newsghat Desk

2022 में बिटकॉइन और क्रिप्टोकरेंसी इन्वेस्टमेंट पर मिलेगा शानदार रिटर्न्स

2022 में बिटकॉइन और क्रिप्टोकरेंसी इन्वेस्टमेंट पर मिलेगा शानदार रिटर्न्स

हिमाचल प्रदेश में मोबाइल टावर पर लटका मिला शव..

हिमाचल प्रदेश में मोबाइल टावर पर लटका मिला शव..