in

पांवटा साहिब में दहेज उत्पीड़न मामले में एक को 1 साल का कारावास, 8 हजार जुर्माना

पांवटा साहिब में दहेज उत्पीड़न मामले में एक को 1 साल का कारावास, 8 हजार जुर्माना

पांवटा साहिब में दहेज उत्पीड़न मामले में एक को 1 साल का कारावास, 8 हजार जुर्माना

 

पांवटा साहिब अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायलय संख्या एक के न्यायाधीश की अदलात ने दहेज उत्पीड़न के मामले में आरोपी को जुर्माना एवं कारावास की सजा सुनाई है।

BMB01

 

मामले में आरोपी गौरव गोयल पुत्र प्रदीप कुमार गोयल शशी गोयल पत्नी स्वर्गीय प्रदीप गोयल निवासी मकान नंबर 20 बी इंदरपुरी महेश नगर अंबाला कैंट हरियाणा के तौर पर हुई है।

Bhushan Jewellers 04

जिसपर दोष सिद्ध होने पर धारा 498ए आईपीसी के तहत गौरव गोयल को 1 साल साधारण कारावास व 8000 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई गई।

वहीं, सह आरोपी गौतम गोयल पुत्र स्वर्गीय प्रदीप कुमार गोयल निवासी अंबाला को सबूतों के अभाव में बरी किया गया।

इस दौरान सहायक जिला न्यायवादी गौरव शर्मा ने बताया कि दोषी गौरव गोयल की शादी शिकायतकर्ता के साथ 16 जनवरी 2011 में पांवटा साहिब में हुई थी।

जिसमें वधू पक्ष की तरफ से वर पक्ष को सोने चांदी के आभूषण नगद रुपए कपड़े बर्तन लैपटॉप प्रिंटर व अन्य कीमती सामान बतौर दहेज में दिया गया था।

19 जनवरी 2011 को दोषी ने पांवटा आकर पांच लाख नगद व कार की मांग की। इस दौरान शिकायतकर्ता ने उपरोक्त मांग पूरी करने से असमर्थता जाहिर की है।

शिकायतकर्ता के साथ उसके पति सास व देवर ने मारपीट तथा अभद्र व्यवहार किया जिस पर मुकदमा नंबर थाना पांवटा साहिब में दर्ज किया गया।

जिसकी तफ्तीश एएसआई रंजीत राणा द्वारा अमल में लाई गई व उनके द्वारा कार्यवाई अमल में लाकर चालान अदालत में पेश किया गया।

अभियोजन पक्ष में कुल 8 गवाहों के बयां दर्ज करवाए गए। जुर्म सिद्ध होने पर अदालत अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय एक ने आरोपीयो धारा 498 आईपीएस में गौरव गोयल को 1 साल साधारण कारावास व 8000 जुर्माना की सजा व शशि गोयल को 6 महीने साधारण कारावास व 8000 जुर्माना की सजा सुनाई गई।

गौतम गोयल को उपरोक्त को सबूतों के अभाव में बरी किया गया मुकदमे की पैरवी सहायक जिला न्यायवादी गौरव शर्मा द्वारा की गई।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब: तिरुपति वैलनेस को मिला फूड सेफ्टी में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान

पांवटा साहिब: तिरुपति वैलनेस को मिला फूड सेफ्टी में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान

मानपुर देवड़ा में हेल्थ केयर विषय के 47 छात्रों ने लिया प्रशिक्षण

मानपुर देवड़ा में हेल्थ केयर विषय के 47 छात्रों ने लिया प्रशिक्षण