पांवटा साहिब में नेशनल हाइवे अथाॅरिटी की कार्रवाई, अतिक्रमण पर चला पीला पंजा
-फोरलेन को लेकर नेशनल हाइवे अथाॅरिटी ने अमल में लाई कार्रवाई
-दुकानदारों ने जताया विरोध, नहीं सुनी किसी की कोई फरियाद
पांवटा साहिब के बद्रीपुर में गुरूवार को नेशनल हाइवे अथाॅरिटी ने दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से हटाया। हालांकि इसका दुकानदारों ने भी पूरा विरोध जताया, लेकिन हाइवे अथाॅरिटी ने किसी की नहीं सुनी और अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब में नेशनल हाइवे के करीब 8 किलोमीटर के हिस्से को फोरलेन बनाया जा रहा है। इस दौरान बद्रीपुर में अतिक्रमण को हटाने के लिए नेशनल हाइवे अथाॅरिटी ने पुलिस की मदद ली और अतिक्रमण को हटा दिया। इस बीच कई लोगों ने नेशनल हाईवे अधिकारियों का विरोध भी किया, लेकिन पुलिस बल और नेशनल हाईवे के अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी और अतिक्रमण हटा दिया। बता दें कि नेशनल हाईवे पहले ही कई बार लोगों को नोटिस थमा चुका है।
उधर पूछे जाने पर नेशनल हाइवे अथाॅरिटी के एसडीओ सूर्यकांत ने बताया कि नेशनल हाईवे फोरलेन किया जा रहा है। लोगों को पहले ही अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस थमा गए थे। बार-बार नोटिस देने के बावजूद कुछ लोग अतिक्रमण छोड़ने को तैयार नहीं है, जिसके बाद पुलिस की मदद से इस अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। वही आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।