in

पांवटा साहिब में प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ एक गिरफ्तार

पांवटा साहिब में प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ एक गिरफ्तार

पांवटा साहिब में प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ एक गिरफ्तार

यहां युवाओं को बेचे जाने के लिए लाई जा रही थे नशे की खेप
एसआईयू नाहन को मिली बड़ी कामयाबी..

जिला सिरमौर की एसआईयू टीम को पांवटा साहिब में नशे की खेप के साथ एक तस्कर को धर दबोचने में सफलता मिली है। पुलिस टीम ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ एक स्थानीय युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक जिसका नाम सोहेल राजा पुत्र इकबाल निवासी गांव भगवानपुर पांवटा साहिब है, वो इस समय बातापुल चौक पर नशीले कैप्सूल बेचने की फिराक में है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम बातपुल चौक पहुंच गई। जहां सूचना के अनुसार सामने सड़क पर नजर आ रहे युवक के पास जाकर उसका नाम और पता पूछा तो उसने अपना नाम सोहेल राजा सुपुत्र इकबाल निवासी गांव भगवानपुर पांवटा साहिब बतलाया।

Bhushan Jewellers Dec 24

सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम ने उसके हाथ मे मौजूद कैरी बैग में रखी वस्तु बारे पूछा। जिसपर उपरोक्त युवक कोई संतोषजनक उत्तर न दे पाया। जब बैग को खोल कर चैक किया गया तो कैरी बैग के अंदर एक अन्य लिफाफा पॉलिथीन मौजूद था। जिसमें खुले कैप्सूल प्रत्येक पर मार्का PYN-SPAS PLUS अंकित पाया गया जो बरामदा कैप्सूल पर अंकित मार्का PYN-SPAS PLUS में प्रतिबंधित साल्ट DEXTRO PRO POXYPHENE पाया गया।

पूछे जाने पर युवक अपने कैप्सूलो के बारे में कोई डॉक्टर की पर्ची, लाइसेंस/परमिट आदि नही दिखा सका। पुलिस द्वारा बरामद कैप्सूल की गिनती करने पर कुल संख्या 210 पाई गई व तोलने पर इसका वजन 136 ग्राम पाया गया ।

पूछे जाने पर डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि ND&PS ACT के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले में आवश्यक कानूनी कारवाई अम्ल में लाई जा रही है।

Written by newsghat

पांवटा साहिब में अब एक दुकानदार ने लगाया फंदा, मौत

पांवटा साहिब में अब एक दुकानदार ने लगाया फंदा, मौत

हिमाचल पुलिस ने यूपी से दबोचा ट्रक चालक, जानिये किस आरोप में था फरार

हिमाचल पुलिस ने यूपी से दबोचा ट्रक चालक, जानिये किस आरोप में था फरार