in

पांवटा साहिब में महिला कर रही थे ये गलत काम, जब पुलिस ने की छापामारी तो….

पांवटा साहिब में महिला कर रही थे ये गलत काम, जब पुलिस ने की छापामारी तो….

पांवटा साहिब में महिला कर रही थे ये गलत काम, जब पुलिस ने की छापामारी तो….

खुद डीएसपी बीर बहादुर पहुंचे मौके पर, और फिर हुआ यूं…

पुलिस थाना पांवटा साहिब में सूचना मिली कि शकीला पत्नि राज कुमार निवासी वार्ड न 1 बंगाला बस्ती नजदीक रैड एप्पल शोरुम भाटांवाली के पास अपने झुग्गी में मादक पदार्थ रखने व बेचने का काम करती है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर छापामारी की। जहां पर शकीला पत्नि राज कुमार निवासी वार्ड न 1 बंगाला बस्ती नजदीक रैड एप्पल शोरुम भाटावाली उपरोक्त अपनी झुग्गी में मौजूद पाई गई।

झुग्गी की तलाशी के दौरान झुग्गी के दरवाजे के साथ कमरे के अंदर फ्रीज के पास प्लास्टिक की छोटी-2 थैलियों में गांजा पाया गया, जो गिनने पर कुल 190 प्लास्टिक के छोटे-2 पैकेट भरे पाए गए।

Bhushan Jewellers Dec 24

इसके अतिरिक्त एक प्लास्टिक थैली के अंदर प्लास्टिक की छोटी-2 कुल 94 थैलिया बरामद हुई। तोलने पर उक्त गांजा 440.21 ग्राम पाया गया। सूचना मिलते ही डीएसपी बीर बहादुर मौके पर पहुंच गए। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी की खिलाफ धारा 20 ND&PS Act के तहत कारवाई की जा रही है। डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक महिला से 440.21 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आवश्यक कानूनी कारवाई अम्ल में लाई जा रही है।

Written by Newsghat Desk

दर्दनाक हादसा, खाई में जा गिरी अनियंत्रित पिकअप, दो लोग थे सवार…

दर्दनाक हादसा, खाई में जा गिरी अनियंत्रित पिकअप, दो लोग थे सवार…

Personal Loan : बैंक नही मांगता किसी तरह की गारंटी

Personal Loan : बैंक नही मांगता किसी तरह की गारंटी