Asha Hospital
in ,

पांवटा साहिब में माइनिंग लिए विकल्प रोड पर कार्य शीघ्र होगा आरम्भ : एसडीएम

पांवटा साहिब में माइनिंग लिए विकल्प रोड पर कार्य शीघ्र होगा आरम्भ : एसडीएम

पांवटा साहिब में माइनिंग लिए विकल्प रोड पर कार्य शीघ्र होगा आरम्भ : एसडीएम

देईजी साहिबा मंदिर के प्रचार-प्रसार व आय बढ़ाने के उद्देश्य से बैठक आयोजित

 

Shri Ram

उपमंडल अधिकारी  विवेक महाजन की अध्यक्षता में गत दिवस माइनिंग वाहनों के लिए बाईपास रोड बनाने के सम्बन्ध में उप मंडल अधिकारी कार्यलय पांवटा साहिब में बैठक आयोजित हुई।

Indian Public School

बैठक के दौरान माइनिंग वाहनों के लिए बाईपास रोड से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

Doon valley school

उपमंडलाधिकारी विवेक महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी यह रोड देवीनगर तथा शहर के बीच से होकर गुजर रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

इसके अतिरिक्त दुर्घटनाओं का भी खतरा बना रहता है। इस सम्बन्ध में क्षेत्र के लोगों द्वारा इन वाहनों के लिए बाईपास रोड की मांग की गई है।

JPERC 2025

उन्होंने कहा कि लोगों की असुविधा को देखते हुए ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी के मार्गदर्शन में प्रशासन, वन विभाग व लोक निर्माण विभाग, नगरपरिषद तथा राजस्व विभाग की टीम द्वारा इस रोड के लिए निरीक्षण किया गया है।

यह बाईपास रोड यमुना पुल से देईजी साहिबा मंदिर के नीचे से होते हुए कुंजा तथा रामपुर घाट जाएगा।

उपमंडल अधिकारी ने कहा कि इस रोड में कुछ भूमि वन विभाग व कुछ भूमि नगर पालिका परिषद पांवटा साहिब की आती है, इसके अतिरिक्त इस रोड में गाँव कुंजा का इलाका पड़ता है।

उन्होंने ने बताया कि इन सभी से रोड के कार्य को शीघ्र आरम्भ करने के लिए औपचारिकताएँ पूर्ण की जा रही है ताकि वह रोड शीघ्र तैयार हो सके तथा ऊर्जा मंत्री के दिशानिर्देशों अनुसार निकट भविष्य में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के प्रवास कार्यक्रम के दौरान इसका उद्धघाटन करवाया जा सके।

इसके उपरांत उप मंडल अधिकारी  विवेक महाजन की अध्यक्षता में देईजी साहिबा मंदिर के प्रचार-प्रसार व आय बढ़ाने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान देईजी साहिबा मंदिर से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। देईजी साहिबा मंदिर के आय स्त्रोतों को बढाने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए गए।

इस दौरान डी.एफ.ओ. वन विभाग कुनाल अंग्रिश, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के.एल. चौधरी, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका परिषद अजमेर ठाकुर, माइनिंग एसोसिएशन से राजेन्द्र तिवारी व गैरी, नगरपालिका परिषद अध्यक्षा निर्मल कौर, अध्यक्ष युवा मोर्चा राहुल चौधरी, स्थानीय प्रतिनिधि शिवानी मौजूद रहे।

Written by Newsghat Desk

चरस माफिया सरगना दिल्ली से गिरफ्तार, लाखों नगदी और तीन मोबाइल बरामद

चरस माफिया सरगना दिल्ली से गिरफ्तार, लाखों नगदी और तीन मोबाइल बरामद

हिमाचल बजट : सीएम जयराम ठाकुर ने पेश किया बजट, पढ़ें किसको मिलेगा लाभ, किसकी कटेगी जेब

हिमाचल बजट : सीएम जयराम ठाकुर ने पेश किया बजट, पढ़ें किसको मिलेगा लाभ, किसकी कटेगी जेब