Fair deal
Dr Naveen
in

पांवटा साहिब में वन विभाग की कार्रवाई, काटे गए पेड़ों के साथ धरे 8 लोग

पांवटा साहिब में वन विभाग की कार्रवाई, काटे गए पेड़ों के साथ धरे 8 लोग
पांवटा साहिब में वन विभाग की कार्रवाई, काटे गए पेड़ों के साथ धरे 8 लोग
Shubham Electronics
Diwali 01

पांवटा साहिब में वन विभाग की कार्रवाई, काटे गए पेड़ों के साथ धरे 8 लोग

वन खंड रामपुर की टीम को मिली सफलता, कब्जे में लिए काटे गए पेड़

सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में वन विभाग की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने काटे गए पेड़ों के साथ 8 लोगों को रंगे हाथों दबोचने में कामयाबी हासिल की है। इस संदर्भ में भंगानी वन क्षेत्र के रेंज अधिकारी बस्तीराम की शिकायत पर पांवटा साहिब पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया गया है।

Shri Ram

वन रेंज अधिकारी बस्तीराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वन खंड रामपुर की टीम बीते रोज 4 नवंबर को रात्रि 11 बजे गश्त पर तैनात थी। इस दौरान टीम को आरएफ गिरी सी-2 में आरे चलने की आवाजें सुनाई दी। टीम द्वारा मौके पर जाकर पाया गया कि करीब 9-10 लोग वहां खड़े हरे पेड़ों को काट रहे थे। तुरंत मामले की सूचना वन मंडल अधिकारी पांवटा साहिब को भी दी गई, जिसके बाद वन मंडल स्तर की जो रात्रि गश्त पर थी, उसे मौके पर भेजा।

इस टीम की मदद से अब्दुल आलिम पुत्र फकरु दीन गांव नगली बती तहसील बिलासपुर जिला यमुनानगर, अलियास पुत्र फतेहदीन निवासी नागल तहसील खिदराबाद, जाकिर पुत्र जाहिद निवासी बागपत तहसील खिजराबाद, रिजवान पुत्र यासिन निवासी बागपत खिजराबाद, नाजिम पुत्र नवाजा निवासी बागपत, शाजिद पुत्र महेंदी निवासी बागपत, महरुख पुत्र जहीद निवासी बागपत, मुस्ताक पुत्र बरकत अली निवासी खितलावाला मुजाफत कला को मौके से पकड़ा गया। यह पहचान आरोपियों द्वारा द्वारा स्वयं टीम बताई गई।

वन विभाग की टीम ने मौके से आरोपियों के कब्जे से 2 आरे भी बरामद किए। साथ ही काटे गए पेडों के दो नग गांडी नंबर एचआर58बी-3539 में पाए गए, जिसे टीम ने कब्जे में ले लिया।

पूछताछ के दौरान अब्दुल आदिम ने बताया कि उसे यहां स्थानीय ठेकेदार खुर्शीद गांव भंगाणी के कहने पर जमशेद निवासी गांव नागर हरियाणा द्वारा भेजा गया था। मौका पक कटे दो पेड़ों की कुल कीमत 47309 रूपए बतलाई गई है। इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

JPERC 2025
Diwali 02

Written by

हिमाचल में पंजाब के जेसीबी ऑपरेटर की हत्या से सनसनी, आरोपी साथी गिरफ्तार

हिमाचल में पंजाब के जेसीबी ऑपरेटर की हत्या से सनसनी, आरोपी साथी गिरफ्तार

क्या लन्दन शिफ्ट हो जाएंगे मुकेश अम्बानी…?

क्या लन्दन शिफ्ट हो जाएंगे मुकेश अम्बानी…?